
जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-52 पर देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजावास के निकट बांडी नदी के पास एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। बस में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ। जैसे ही आग लगी, यात्रियों को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते थे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। चौमूं और जयपुर से आई दमकल टीमों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
एक समुदाय के 24 यात्री थे सवार…
बस में कुल 24 यात्री सवार थे, जो सभी जयपुर के हामिद नगर के निवासी थे। एक समुदाय के ये सभी लोग झुंझुनू में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस भयावह घटना के दौरान यात्रियों की सूझबूझ और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
Published on:
18 Feb 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
