
तूंगा थाना इलाके में देर रात एक सांप ने घर के बाहर सो रहे तीन बच्चों को काट लिया। सांप के काटने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो का जेके लोन अस्पताल में उपचार जारी है। उपचाराधीन एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार तूंगा कस्बे से तीन किलोमीटर दूर अणतपुरा पंचायत के रतनपुरा बावड़ी निवासी मांगी लाल सैनी परिवार के साथ मकान के सामने खेत में सो रहा था। इसी दौरान एक सांप ने उसके दो बेटे व एक बेटी को काट लिया। सांप के काटने के बाद बेटी की नींद टूटी और उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने टॉर्च से रोशनी की तो चारपाई से उतरकर एक सांप जाता हुआ नजर आया। इस पर उसने चारपाई पर सो रहे बेटो को संभाला तो उनके शरीर पर भी सांप के काटने के निशान थे। इस पर सभी को उसने तूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
तबीयत बिगडऩे पर तीनों बच्चों को जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां पर एक बच्चे की मौत हो गई। सांप के काटने से मांगी लाल के चार साल के बेटे लादू की मौत हो गई, जबकि दस माह के बालू और बेटी छह वर्षीय संतरा का जयपुर के जेके लोन अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की जानकारी मांगीलाल को उनकी छह वर्षीय बेटी संतरा ने दी थी। घटना रात करीब 12 बजे की है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद ही मांगी लाल व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर सांप को मार कर कर दफना दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही आज सुबह मांगी लाल के घर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
Published on:
12 Oct 2017 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
