13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों के बाद महिला के पति को प्रेमी ने दी जान से मारने की धमकी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दे डाली।

2 min read
Google source verification
extramarital affair cheating sad love story,extramarital affair ,The Other Love Story,sad love story,true love story,unique love story,real love story,love story and cheating,cheating with love,married women raped,Jabalpur,rape with married women,jabalpur police,

demo pic

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दे डाली। प्रेमी ने महिला के पति से रुपयों भी डिमांड कर डाली। अपहरण व जान की धमकी मिलने के बाद घबराए युवक ने सांगानेर थाना पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शारीरिक संबंध बनाते देख लिया
पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि बंटी व उसकी पत्नी का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा है। 10 अक्टूबर की रात उसने आरोपित को अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख लिया।

पीडि़त का दाव पड़ा गया उलटा
इसके बाद उसने आरोपित को पत्नी से दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन पीडि़त का यह दाव उलटा पड़ा गया। आरोपित ने उलटे महिला के पति को अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही महिला से दूरी बनाने के लिए रुपयों तक की डिमांड कर दी। इसके बाद से आरोपित लगातार पीडि़त को परेशान कर रहा है।

युवक की धरपकड़ के प्रयास जारी
जांच अधिकारी एएसआई रामकिशोर ने बताया कि इस मामले में पीडि़त युवक से आज जानकारी जुटाई जाएगी। आरोपित युवक की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। महिला के प्रेमी के उसके पति को अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

डरा हुआ है महिला का पति
पीडि़त ने आरोपित को अपनी पत्नी के साथ रात में अवैध संबंध बनाते देख लिया था। आरोपित की धमकियों के चलते महिला का पति काफी डरा हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आराेपित काे अरेस्ट कर लिया जाएगा।

REET Exam Date 2018: रीट की अधिसूचना जारी, इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन

बोले आसाराम, चलो अब अंतिम बहस के साथ मामला पूरा हो जाएगा, जो होगा वह अच्छा होगा