
फोटो सोर्स- पत्रिका
जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल में गर्भवती महिला को गलत ब्लड चढ़ाने का मामला अभी थमा भी नहीं है कि गणगौरी अस्पताल की इमरजेंसी में एक चिकित्सक शराब पीकर मरीज देखते हुए पकड़ा गया। घटना शुक्रवार रात की है। यहां इमरजेंसी में कार्यरत एक सीनियर चिकित्सा अधिकारी नशे की हालत में पाए गए। इसके बाद अस्पताल में जोरदार हंगामा हुआ।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुपति सिंह यादव इमरजेंसी ब्लॉक में लंबे समय से नाइट ड्यूटी पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे उनके पास पहुंचे मरीज व परिजन को शक हुआ कि डॉक्टर नशे की हालत में हैं।
उन्होंने हंगामा किया और स्थानीय विधायक बालमुकुंदाचार्य को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर विधायक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरजीत सिंह को बुलाया। डॉ. रघुपति सिंह से सख्ती से पूछा तो उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि दोस्त के साथ थोड़ी पी ली थी। ऐसा पहली बार हुआ है। गलती हो गई। मौके पर ही नाइट ड्यूटी रजिस्टर देखे गए। इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि रात में इमरजेंसी में डॉक्टर मरीजों को भर्ती नहीं करते और उन्हें एसएमएस अस्पताल रैफर कर देते हैं।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ हरजीत सिंह ने बताया कि डॉ. रघुपति सिंह यादव को कार्य मुक्त कर दिया गया है। यह भी सामने आया है कि डॉक्टर यादव इसी अक्टूबर मेंसेवानिवृत्त होने वाले थे। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उक्त डॉक्टर के निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Published on:
25 May 2025 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
