3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: शराब के नशे में इलाज कर रहा था ‘डॉक्टर’, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा; बोला- ‘दोस्त के साथ थोड़ी पी ली’

जयपुर के गणगौरी अस्पताल की इमरजेंसी में एक चिकित्सक शराब पीकर मरीज देखते हुए पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Gangauri Hospital

फोटो सोर्स- पत्रिका

जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल में गर्भवती महिला को गलत ब्लड चढ़ाने का मामला अभी थमा भी नहीं है कि गणगौरी अस्पताल की इमरजेंसी में एक चिकित्सक शराब पीकर मरीज देखते हुए पकड़ा गया। घटना शुक्रवार रात की है। यहां इमरजेंसी में कार्यरत एक सीनियर चिकित्सा अधिकारी नशे की हालत में पाए गए। इसके बाद अस्पताल में जोरदार हंगामा हुआ।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुपति सिंह यादव इमरजेंसी ब्लॉक में लंबे समय से नाइट ड्यूटी पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे उनके पास पहुंचे मरीज व परिजन को शक हुआ कि डॉक्टर नशे की हालत में हैं।

उन्होंने हंगामा किया और स्थानीय विधायक बालमुकुंदाचार्य को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर विधायक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरजीत सिंह को बुलाया। डॉ. रघुपति सिंह से सख्ती से पूछा तो उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि दोस्त के साथ थोड़ी पी ली थी। ऐसा पहली बार हुआ है। गलती हो गई। मौके पर ही नाइट ड्यूटी रजिस्टर देखे गए। इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि रात में इमरजेंसी में डॉक्टर मरीजों को भर्ती नहीं करते और उन्हें एसएमएस अस्पताल रैफर कर देते हैं।

डॉक्टर को किया कार्य मुक्त

अस्पताल के अधीक्षक डॉ हरजीत सिंह ने बताया कि डॉ. रघुपति सिंह यादव को कार्य मुक्त कर दिया गया है। यह भी सामने आया है कि डॉक्टर यादव इसी अक्टूबर मेंसेवानिवृत्त होने वाले थे। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उक्त डॉक्टर के निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना की बड़ी दस्तक! 24 घंटे में जोधपुर में मिले 4 केस, मचा हड़कंप