1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जयपुर में लगी भीषण आग, सुबह सुबह मच गई अफरा-तफरी, दौड़ी दमकलें और पुलिस, दहशत में आए लोग..

राजधानी में आज सुबह सीकर रोड स्थित वीकेआई में आग लगने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी में आज सुबह सीकर रोड स्थित वीकेआई में आग लगने का मामला सामने आया है। रोड नंबर 17 स्थित एक कबाड़ के गोदाम में सुबह करीब सवा छह बजे आग लगी। धीरे धीरे आग बढ़ती चली गई और भीषण हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगो की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकलें मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati : दो महीने के बच्चे की मां को किया गिरफ्तार, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने दिया थाने में धरना

गोदाम में बड़ी मात्रा में रबर, प्लास्टिक, केमिकल कलर एवं थिनर जैसी ज्वलनशील सामग्री भरी हुई थी। इन पदार्थों की वजह से आग तेजी से भड़की और तापमान अत्यधिक बढ़ गया, जिससे आसपास खड़े ट्रकों और गैस सिलेंडरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया।

यह भी पढ़ें :दर्दनाक : रात में घर लौटा पति तो पत्नी और तीन बच्चों की मिली लाशें, मच गया कोहराम

इसके बाद विश्वकर्मा फायर स्टेशन से दो, झोटवाड़ा से एक तथा बनीपार्क फायर स्टेशन से दो दमकल मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकलकर्मियो को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि गोदाम में रखा सामान ज्वलनशील था। इस दौरान मौके पर अधिकारियों ने आस पास की विद्धुत आपूर्ति ठप्प करा दी। कुल पाँच दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग के कारण फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना सामने आ रहा है। लेकिन आग लगने के अन्य कारण भी हो सकते है। जिसे लेकर जांच की जा रहीं है।