
police demo pic
जयपुर
Rajasthan News हनुमानगढ़ जिले के थाना सदर क्षेत्र की वार्ड नंबर 24 डबली बास मौलवी इलाके में शनिवार की शाम 100 वर्ष की वृद्धा की लाठी से वार कर हत्या के मामले में फरार आरोपी बबू उर्फ सतनाम बावरीको 12 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतका के पड़ोस में ही रहता है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि कटा के संबंध में रविवार को वार्ड नंबर 24 डबली बास मौलवी निवासी मोहन लाल द्वारा पड़ोसी बबू उर्फ सतनाम बावरी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट थाना सदर पर दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोसी बबू का किसी बात को लेकर खुद के भाई राजू से झगड़ा हो गया था। राजू भाग कर उनके घर में आ गया तो बबू भी उनके घर पहुंच गया।
उसकी मां परमेश्वरी देवी 100 ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने लाठी से वार कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। गंभीर मां को हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी घटना के बाद घर से फरार हो गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ लखबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपी बबू उर्फ सतनाम सिंह बावरी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि जरा से गुस्से ने परिवार को बर्बाद कर दिया। एक साथ दो परिवारों में गम छा गया है। एक परिवार की मुखिया की मौत हो गई है तो दूसरे परिवार में मुखिया को जेल हो गई है।
Published on:
25 Apr 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
