27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार प्‍लेन में बैठा, शौचालय में जाकर पीने लगा बीड़ी, पहुंच गया जेल

विमान के शौचालय में बीड़ी पी रहे शख्स को पकड़ा, राजस्थान का निवासी है आरोपी, बोला: पहली बार कर रहा था विमान में सफर, नियमों की जानकारी नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
flight

पहली बार प्‍लेन में बैठा, शौचालय में जाकर पीने लगा बीड़ी, पहुंच गया जेल

जयपुर। अहमदाबाद से बेंगलूरू जाने वाली एक एयरलाइंस में उड़ान के दौरान बीड़ी पीने पर एक व्यक्ति को बेंगलूरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। एयरलाइन की प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को फ्लाइट में अहमदाबाद से बेंगलूरु जा रहे एक 56 वर्षीय यात्री को विमान के टॉयलेट में बीड़ी पीते पकड़ा गया।

बीड़ी पीने से शौचालय में धुआं भर गया। विमान के बेंगलूरु में लैंड होने पर उसे सीआईएसएफ की मदद से स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के पाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।

प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जीवन में पहली बार विमान में सफर कर रहा था। उसे नियमों के बारे में पता नहीं था। वह नियमित रूप से ट्रेन से सफर करता है और वहां शौचालय में बीड़ी पी लेता है। यही सोचकर विमान में भी बीड़ी का सेवन कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा तलाशी में सिगरेट या बीड़ी का पता लगाने में विफल रहना एक गंभीर चूक है।