
जयपुर
राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में बीती रात एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना भांकरोटा थाना इलाके के केशुपुरा गांव में बीती रात घटी जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला ने कमरे को बंद कर घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर का फंदा लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया। फिलहाल महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
READ: साढ़े नौ साल पहले भगदड़ में हुई थी 216 लोगों की मौत, गृह विभाग फाइल ही रखकर भूल गया
पुलिस के अनुसार केशुपुरा गांव में रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि एक महिला कमरें में साडी से फंदे लगाकर पंखे के लटकी हुई मिली। जिसके बाद तुरंत ग्रामीण लोगों इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने बतया कि मृतका की पहचान केशुपुरा निवासी 37 वर्षीय ज्योति पत्नी हनुमान के रूप में हुई है। महिला के आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
09 Apr 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
