
गैंगरेप आरोपियों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है
Rajasthan Big News:खबर राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र से है। रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने तमाम आरोपियों को धर दबोचा। उनमें से नाबालिग भी है, उसे भी निरूद्ध कर लिया गया है। तमाम आरोपी बीस से पच्चीस साल के बीच के हैं। मनोहर पुरा थाना पुलिस ने सभी को अरेस्ट किया है। छात्रा किसी दूसरे राज्य की बताई जा रही है और दिल्ली रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है।
उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कुछ दिन पहले ज्वेलरी खरीदने के लिए गई थी। उसके बाद दोनों ने खोरा रोड स्थित एक कैफे में कॉफी पी। वहां पर ज्यादा ग्राहक नहीं थे। जब वह अपने दोस्त के साथ वापस आने लगी तो इसी दौरान बेसमेंट से तीन चार लड़के उपर आ गए। उन्होनें लड़की को दबोच लिया और जबरन नीचे बेसमेंट में ले गए। वहां ले जाकर हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद बारी-बारी से सभी ने रेप किया। करीब दो घंटे तक लड़की के साथ हैवानियत की।
उसका दोस्त बचाने आया तो उसे भी पीटा। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पुलिस ने सचिन, संजय, लोकेश, रोहिताश, और ओमप्रकाश को अरेस्ट किया है। 18 साल से कम उम्र के एक किशोर को भी निरुद्ध किया है। सभी ने मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप किया था। शहर से फरार होने से पहले ही सभी को अरेस्ट कर लिया गया। चंदवाजी और मनोहरपुर थाना पुलिस के तीस से भी ज्यादा पुलिसर्मियों ने मिलकर कुछ ही घंटे में तमाम आरोपी अरेस्ट कर लिए।
Published on:
10 Feb 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
