29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कल से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ

—कुछ जगहों पर छाएंगे बादल, अन्य जगहों पर सूर्यदेव के तेवर होंगे हावी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 03, 2023

Weather News

Weather News

जयपुर. मार्च की शुरुआत के साथ ही मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इस महीने के दूसरे सप्ताह तक लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गर्मी का सबसे अधिक असर बीकानेर जिले के साथ ही जोधपुर संभाग (पाली, जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर और नागौर) में रहेगा। रात में भी राहत की संभावना नहीं है। इधर गर्मी के हालात को देखते हुए मौसम केंद्र नई दिल्ली की ओर से चेतावनी जारी की गई है। मार्च महीने में जयपुर का तापमान 40 डिग्री पार जा सकता है।

जयपुर में भी बीते माह फरवरी के 28 में से 13 दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में फरवरी का औसत तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस महीने (मार्च) की बात करें तो अबकी तेज गर्मी की आशंका मौसम विभाग जता रहा है।
मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि गर्मी का ज्यादा असर गुजरात से लगते जालोर, सिरोही और बाड़मेर बेल्ट में रहेगा। इसके अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा बेल्ट में भी मार्च में तेज गर्मी पडऩे के संकेत मिल रहे हैं। इस कारण इन जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है।

यहां बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक चार मार्च से उदयपुर और कोटा जिले में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे धूलभरी हवाएं चलने की संभवाना है। वहीं, होली से पहले सात जिलों में बारिश हो सकती है। बीती रात को अलवर का 15.5, भीलवाडा का 15.2, बूंदी का 16.4, कोटा का 17.6, पिलानी का 15.6, सीकर का 16, उदयपुर का 15.4, श्रीगंगानगर का 15.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया।