30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart attack Video Viral: डांस करते करते निकल गए प्राण, पत्नी और बच्चों के साथ डीजे पर डांस कर रहे शख्स की हो गई मौत

Heart attack Video Viral: इस घटना के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले का वीडियो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
heart_attack_photo_2023-09-27_10-58-50.jpg

pic

Heart attack Video Viral: राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक की डीजे फ्लोर पर मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नाच रहा था। नाचते नाचते नीचे गिरा और उसके बाद दुबारा नहीं उठा। परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए, पता चला कि मौत हो गई। वीडियो सिरोही जिले का बताया जा रहा है। दो दिन पहले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले में 24 सितंबर को सिरोही जिले में एक कस्बे में शादी का आयोजन था। शादी में पाली जिले के सोजत क्षेत्र में रहने वाला पूरण चंद भी अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था। परिवार में पत्नी और करीब तीन साल का बेटा शामिल है। डीजे पर नाचने गाने के दौरान अचानक पूरण कुछ बेहोश हुआ। वह सीधा नीचे गिरा और उसके बाद उसकी सासें थम गई। पूरण को परिवार के लोग तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इस घटना के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले का वीडियो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: शाबाश राजस्थान पुलिसः अचानक अचेत हुए युवक को बचाने के लिए लगातार सीपीआर देते रहे डीएसपी, आखिर बच गई जान


उल्लेखनीय है कि कोरोना के बाद अचानक मौत होने का सिलसिला बढ़ गया है। कम उम्र के युवा भी अचानक कार्डियेक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। इंटरनेट पर इस तरह के ढेरों वीडियो हैं जब काम करने के दौरान या बातचीत के दौरान अचानक दिल का दौरा पड रहा है और लोगों की मौत हो रही है। आम लोगों से अलग डॉक्टर्स तक इसका शिकार हो रहे हैं। जयपुर में एक साल के दौरान पांच डॉक्टर इसी तरह से अपनी जान गवां चुके हैं।