1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology Today 7 February 2021 धर्म या शिक्षा से संबंधित अंक 05 व अंक 06 वाले लोगों के लिए बेहतर दिन

7 February 2021 Ka Ank Jyotish 7 February 2021 Ka Ank Rashifal 7 February 2021 Numerology Today Numerology 7 February 2021 Aaj Ka Ank fal 7 February 2021 Ank jyotish rashifal numerology horoscope prediction for 7 February 2021 अंक ज्योतिष आज का अंक राशिफल Ank Jyotish 7 February 2021 Ank rashifal Today Numerology 7 February 2021 Numerology Today

2 min read
Google source verification
Aaj Ka Ank Jyotish 7 February 2021 Aaj Ka Ank Rashifal 7 February 2021

Aaj Ka Ank Jyotish 7 February 2021 Aaj Ka Ank Rashifal 7 February 2021

जयपुर. रविवार को 07 फरवरी 2021 है यानि आज का अंक 07 है। अंक 07 के स्वामी ग्रह केतु हैं। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि आज का भाग्यांक 05 है जिनके स्वामी ग्रह बुध हैं। आज धर्म या शिक्षा से संबंधित अंक 07, 05 व अंक 06 वाले लोगों के लिए बेहतर दिन है।

मूलांक 1-. व्यापार में मेहनत के कारण सफलता मिलेगी. प्राइवेट नौकरी में बाधा के योग हैं. हालांकि काम में कुछ कमी रहेगी. लवमेट के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. शुभ् अंक 1 और 2 शुभ रंग सफेद

मूलांक 2- कारोबार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा हालांकि कुछ चिंता भी बनी रहेगी. नौकरी में काम में कुछ गडबडी रहेगी. प्रेम संबंधों में धोखे की आशंका है. वैवाहिक जीवन में भी अनबन रह सकती है. शुभ अंक 1 और 2 शुभ रंग गोल्डन

मूलांक 3- व्यापार में लाभ प्राप्त होगा पर संचित धन की हानि होगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर खुलेंगे. दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. प्रेम संबंधों में बाधाएं आयेंगी पर प्रेम का भाव बना रहेगा. शुभ अंक 3 और 9 शुभ रंग लाल

मूलांक 4- कारोबार में लाभ के प्रबल अवसर हैं. नौकरी में सहकर्मियों के बीच तनाव रहेगा जिससे कार्य में बाधा आयेगी. प्रेम संबंधों के कारण परेशानी रहेगी. दांपत्य जीवन में सुखी रहेंगे. शुभ अंक 8 व 4 शुभ रंग नीला

मूलांक 5- कारोबार में आकस्मिक धनागम के योग बन रहे हैं. प्राइवेट नौकरी में पदौन्नति या वेतन वृद्धि हो सकती है. लवमेट को कष्ट का योग है. वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड सकता है. शुभ अंक 6 व 9 शुभ रंग नीला

मूलांक 6- कारोबार लाभदायक रहेगा पर अनावश्यक खर्च के कारण मन व्यथित होगा. नौकरी में सम्मान की बृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में सुख कुछ ज्यादा होगा. शुभ अंक 5 व 6 शुभ रंग काला

मूलांक 7-. कारोबारी तरक्की होगी. प्राइवेट नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. लवमेट या जीवनसाथी के कारण खुशी बढ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ यात्रा के भी योग बन रहे हैं. शुभ अंक 7 व 8 शुभ रंग पीला

मूलांक 8- कामकाज में यश सम्मान के साथ धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. बिजनेस और प्राइवेट नौकरी में भी सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में अडचनों से विचलित न हों. दाम्पत्य जीवन में कटुता रहेगी. शुभ अंक 4 व 9 शुभ रंग हल्का आसमानी

मूलांक 9-. कारोबार में आकस्मिक धनागम के योग बन रहे हैं. नौकरी में दिनचर्या अच्छी व्यतीत होगी हालांकि दुर्घटना से सावधान रहना होगा. प्रेम संबंध मजबूत हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. शुभ अंक 3 और 5 शुभ रंग लाल