23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope Today 12 March 2021 वृषभ—मीन वालों का सबसे शुभ शुक्रवार, जानें आपको क्या सौगात देंगी लक्ष्मीजी

12 March 2021 Rashifal Todays Horoscope 12 March 2021 Daily Rashifal 12 March 2021 Daily Horoscope 12 March 2021 Horoscope Aaj Ka Rashifal दैनिक राशिफल 12 March 2021 rashifal aaj ka rashifal 12 March 2021 todays horoscope राशिफल Horoscope Today 12 March 2021 Horoscope 13 March 2021 12 march 2021 rashifal love 12 march 2021 panchang

6 min read
Google source verification
Aaj Ka Rashifal 12 March 2021 Today Horoscope 12 March 2021

Aaj Ka Rashifal 12 March 2021 Today Horoscope 12 March 2021

जयपुर. 12 मार्च 2021, शुक्रवार को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोेमेश परसाई बताते हैं कि इस दिन शतभिषा नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके साथ ही सुबह 8 बजकर 29 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। उसके बाद साध्य योग शुरू हो जायेगा। वृषभ और मीन राशिवालों के लिए दिन सबसे अच्छा है।

मेष राशि – आज किए गए कार्य में आपको यश और सफलता मिलेगी. आज आप अपने मन को शांत तथा प्रसन्न रख सकेंगे. प्रत्येक कार्य दृढ मनोबल और आत्मविश्वासपूर्वक करेंगे.
वित्त— घर की आर्थिक समस्या को लेकर चिंतित बने रहेंगे. पिता का सहयोग इससे मुक्ति दिला सकता है.
करियर— व्यवसायिक सम्बंधो में उतार-चढ़ाव की स्थिति है. नौकरी व व्यवसाय में सहयोग से सफलता हासिल करेंगे. अपनी वाणी पर संयम रखें. ऑफिस में किसी बात को लेकर आप उदास हो सकते हैं. आपके विचार और व्यवहार में भावुकता अधिक रहेगी. पुश्तैनी व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.
दांपत्य व प्रेम— आज आप किसी विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. पुराने लव पार्टनर से अगर ब्रेकअप हो गया है तो आज नया साथी मिल सकता है. प्रेमी या साथी के साथ बेहतरीन लम्हे गुजरेंगे. आज जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है.
हेल्थ— वाहन चलते हुए सावधानी बरते. चोट लगने का अंदेशा है.
लकी नंबर— 08
लकी कलर— सुनहरा

वृषभ राशि— आज आपको मानसिक शांति मिलेगी. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएंगे.
वित्त— किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं.
करियर— करियर के लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें. आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है. अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी बिजनेस लाइफ को बर्बाद कर सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. पार्टनर से बहस करने से बचें. सोच-समझकर ही कुछ बोले. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.
हेल्थ— आपकी खानपान संबंधी किसी आदत की वजह से स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी नंबर— 05
लकी कलर— हरा

मिथुन राशि – अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए. इससे आप अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बच सकते हैं.
वित्त— आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें.
करियर— अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज बिजनेस पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है. आज अपने ऑफिस की समस्याएं वहीं छोड़कर आएं.
दांपत्य व प्रेम— पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी.
हेल्थ— स्वास्थ्य आज ठीकठाक बना रहेगा.
लकी नंबर— 01
लकी कलर— सिल्वर

कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा. आप उन लोगों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करें जो आपको चुनौती देते है और प्रोत्साहित करते हैं.
वित्त— आपकी समझदारी आपको वित्तीय मुसीबतों से दूर रखेंगी. मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाने से धनलाभ होगा.
करियर— जॉब में अपनी योजनाओं पर सीनियर से चर्चा करें, फायदा होगा. आज बिजनेस के मामले में निगेटिविटि फील करेंगे. आज आप अपने व्यवसायिक लाभ को जांचने के लिए स्टाफ को किसी प्रकार का कार्य दे सकते हैं.
दांपत्य व प्रेम— शादीशुदा लोगों की बात करें तो आज आपके वैवाहिक जीवन में कोई फूट डालने की कोशिश कर सकता है. युवा जातक आज अपने लव पार्टनर के साथ प्यार भरी नोकझोंक कर सकते हैं.
हेल्थ— मौसम बदल रहा है, अपनी सेहत का ख्याल रखें.
लकी नंबर— 07
लकी कलर— ब्लैक

सिंह राशि – आज आपके जीवन में खुशियों की बारिश होगी. शाम तक कोई शुभ समाचार मिलेगा, रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना लगा रहेगा.
वित्त— आज किसी बुजुर्ग की मदद करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. करियर— बिजनेस के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. इस राशि के युवा आज लाल रंग की शर्ट पहने तो करियर में साकारात्मक बदलाव आएगा. प्राइवेट नौकरी में बीते समय से आप वेतन संबंधी बात करना चाहते थे उसे आज आप आसानी से कर पाएंगे.
दांपत्य व प्रेम— अविवाहित महिलाओं को आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. आज एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करेंगे और एक दूसरे को अपना सपोर्ट दिखाएँगे. शादीशुदा लोगों का आज का दिन आपका काफी अच्छा गुजरेगा.
हेल्थ— स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा. आप फिट बने रहेंगे.
लकी नंबर— 06
लकी कलर— गोल्डन

कन्या राशि – क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. आज बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा.
वित्त— आज अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा.
करियर— ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तनातनी हो सकती है धैर्य रखें. छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुकसान पहुँचेगा. बिजनेस की हकीकत का सामना करने के लिए आपको कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए अधिक लाभ भूलना पड़ेगा. छुपे हुए व्यवसायिक दुश्मन आपके बारे में अफवाहें के लिए अधीर होंगे.
दांपत्य व प्रेम— आज आप अपने लवर के साथ बेहतरीन समय गुजारेंगे. बीवी को आप से कुछ शिकायत हो सकती है. उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें.
हेल्थ— बाहर खाने-पीने से तबीयत खराब हो सकती है. मन कुछ अधिक ही व्यग्र हो सकता है.
लकी नंबर— 07
लकी कलर— ब्लैक

तुला राशि – आज आप नए लोगों से मिलेंगे. चुपचाप लोगों के कामकाज पर नजर रखें. कुछ नया सीखेंगे.
वित्त— उम्मीद से ज्यादा खर्चा होने पर आप परेशान हो सकते हैं. नकारात्मक विचारों को व्यक्त न करें.
करियर— अधिकारी आज आपके काम और आपके व्यवहार से प्रभावित हो जाएंगे. ऑफिस में सब ठीक भी रहेगा. इससे आपको फायदा होगा. बिजनेस में किसी खास काम में देरी हो सकती है. सोचे हुए काम ढंग से पूरे नहीं हो पाएंगे. कोई बड़ा फैसला लेना है तो ठीक से सोच-विचार कर ही काम करें. लोगों की राय गौर से सुनें.
दांपत्य व प्रेम— युवाओं के लिये खुशखबरी भरा दिन रहेगा. लव मैरिज के इच्छुक युवक युवतियों को परिवार का सहयोग मिल सकता है. माता की वजह से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. आपका प्रेम और सपोर्ट दूरियां कम करेगा.
हेल्थ— सेहत के मामले में कुछ धैर्य रखें और समय के अनुकूल होने का इंतजार करें.
लकी नंबर— 09
लकी कलर— रेड

वृश्चिक राशि – आज के दिन आपका कोई पुरानी साथी परेशान रहेगा. तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं.
वित्त— आर्थिक मामले में बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. हालांकि सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है.
करियर— साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें. संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था.
दांपत्य व प्रेम— आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों. मुमकिन है कि इससे वो आहत महसूस करे. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की ओर आकर्षित हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है.
हेल्थ— आज सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं, एक्सीडेंट होने की आशंका है.
लकी नंबर— 06
लकी कलर— ब्लैक

धनु राशि – दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों में समय की बर्बादी से बचें. ये आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं.
वित्त— रियल एस्टेट सम्बन्धी पुराने निवेश आज आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे.
करियर— जॉब में मैनेजमेंट किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि आगे आपको पछताना न पड़े. अप्रत्याशित लाभ भी मिल सकता है.
दांपत्य व प्रेम— पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश कर सकते हैं.
हेल्थ— काम-काज की अधिकता की वजह से आज थकावट ज्यादा हो सकती है.
लकी नंबर— 08
लकी कलर— नेवी ब्लू

मकर राशि – आज अचानक कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है. वैसे आज आपका दिन बेहद खुशनुमा रहेगा.
वित्त— सूर्य को जल अर्पित करें, पैसों से जुड़ी बाधाएं दूर होंगी.
करियर— कारोबारियों के लिए दिन बेहतरीन है. आज छोटी डील से बड़ा फायदा होगा जिससे खुशी का माहौल होगा. नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में प्रमोशन मिलने के चांस बन रहे है. बेरोजगारों को आज रोजगार मिल सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज किसी पुरानी बात की वजह से आपके लव पार्टनर से तकरार हो सकती है. शादीशुदा लोग आज आपने किसी लक्ष्य को लेकर अपने जीवनसाथी से चर्चा कर सकते हैं.
हेल्थ— सेहत को लेकर आप और डाक्टर्स के बीच सोच का अंतर देखने को मिलेगा.
लकी नंबर— 02
लकी कलर— सेफरान

कुंभ राशि – आज दूसरों को देखकर काम करने में कोई जल्दबाजी न करें. शिवजी को बेलपत्र चढ़ाएं, लाभ मिलेगा. आज अपनी जरूरत की चीजों में उलझे रहेंगे.
वित्त— पैसों से संबंधित ऐसी कोई बात जो आपने परिवार से पहले साझा नहीं किया है, उसको लेकर परेशान रहेंगे.
करियर—आज के दिन म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. आज आप नौकरी में इंटरव्यू देने जा रहे है तो आज का दिन अच्छा है. आज आपको सफलता मिल सकती है.
दांपत्य व प्रेम— आप अपने लव पार्टनर को आज कम समय दे पाएंगे. वहीं शादीशुदा किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. वैसे आज जीवनसाथी से आपको सकारात्मक संकेत मिलेंगे. शाम को आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का समावेश रहेगा.
हेल्थ— सेहत के मामले में दिन आज कुछ खास नहीं जाएगा.
लकी नंबर— 06
लकी कलर— लाइट ब्लू

मीन राशि – आज आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी. यह आपके निजी जीवन से संबंधित हो सकती है. भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें.
वित्त— आज आपको वित्तीय लाभ होंगें. इससे अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं.
करियर— बिजनेस में आज का दिन आपके लिए सुगम रह सकता है. आपको भविष्य में व्यवसायिक लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा. नई व्यापारिक योजना आज शुरू हो सकती है. अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे.
दांपत्य व प्रेम— दिल रोमांटिक बना रह सकता है. प्रेमी के साथ फ्लर्ट करने का मूड है. सिंगल युवक युवतियों को जीवन साथी या लव पार्टनर मिल सकता है. अनैतिक सम्बन्ध बन सकते हैं.
हेल्थ— समय की नाजुकता का ध्यान रखें. आपके अच्छे स्वास्थ्य में किसी प्रकार की बाधा आ सकती है.
लकी नंबर— 03
लकी कलर— आरेंज