28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tarot Horoscope Today 28 March 2021 जानें आज किसके कार्ड में बने हैं धन—संपत्ति् के योग

28 March 2021 Ka Tarot Rashifal 28 March 2021 Ka Tarot Horoscope 28 March 2021 Tarot Rashifal Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 28 March 2021 Tarot Rashifal 28 March 2021 Tarot Horoscope 29 March 2021 Raviwar Ka Tarot Rashifal Aaj Ka Rashifal Taro Horoscope Taro Rashifal 28 March Sunday Tarot Card Rashifal

5 min read
Google source verification
Aaj Ka Tarot Rashifal 28 March 2021 Today Tarot Card 28 March 2021

Aaj Ka Tarot Rashifal 28 March 2021 Today Tarot Card 28 March 2021

जयपुर. 28 मार्च 2021 यानि रविवार का दिन 12 में से 9 राशियों के लिए अच्छा दिन साबित होगा। टैरोकार्ड के मुताबिक मेष, कर्क, सिंह और धनुराशिवालों के लिए आज का दिन संपत्त्दिायक हो सकता है। टैरोकार्ड रीडर भावना दीक्षित बताती हैं कि आज सूर्यदेव, चंद्रदेव, शिवजी, विष्णुजी और माता लक्ष्मी की पूजा जरूर फलदायी होगी।

मेष राशि- लंबे समय से चल रही कोई चिंता दूर होगी। लाभदायक स्थितियों का निर्माण हुआ है इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं.
वित्त- खरीदारी अथवा मनोरंजन संबंधी कार्यों में खर्चा करने से पहले अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें।
कैरियर- आज धातु से संबंधित व्यापार में प्रगति प्राप्त होगी. हालांकि आज किसी भी तरह का निवेश ना करें. साझेदारी वाले व्यवसाय मुनाफे में रहेंगे. नौकरी में रूपए पैसे का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
दांपत्य व प्रेम- प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएगी. लव या लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
स्वास्थ्य-आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
आज का भाग्यांक 7 शुभ रंग गोल्डन

वृष राशि- किसी मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा. दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। सूर्यपूजन से लाभ होगा.
वित्त- आज खर्चों के मामलों में ज्यादा दरियादिली न रखें. बेहतर होगा कि फालतू की चीजों में खर्च ना करें।
कैरियर- मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी करने वालों का सहकर्मियों के साथ वाद विवाद हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम- लव पार्टनर का आपके प्रति सहयोग बना रहेगा. लाइफ पार्टनर को कोई तोहफा देना प्यार को और अधिक बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- आज खानपान को बहुत अधिक संतुलित रखना जरूरी है।
आज का भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हरा

मिथुन राशि- आपके भाग्य में वृद्धि होगी. आज का दिन विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बहुत शुभ है। शाम को चंद्र पूजन जरूर करें.
वित्त- आज धन के लेनदेन में कुछ व्यक्तिगत संबंध खराब हो सकते हैं. खर्च करते समय भी सावधानी रखें।
कैरियर- बिजनेस में स्ट्रैटेजी बनाकर काम करना होगा. आज किसी प्रकार की इंक्वायरी हो सकती है इसलिए व्यवसायिक क्षेत्र में दस्तावेज पूरे रखें। प्राइवेट नौकरी में वेतन बढ़ने का समय है।
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंधों में मर्यादा रखना अति आवश्यक है. लाइफ पार्टनर आज सहयोगात्मक व्यवहार करेगा।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य समस्या रहेगी, जांच करवाएं और उचित इलाज लें।
आज का भाग्यांक 3 शुभ रंग लाल

कर्क राशि- आज आप शांति का अनुभव करेंगे. परिजनों में आपसी प्रेम बना रहेगा। आज लक्ष्मीजी की पूजा लाभदायी साबित होगी.
वित्त- प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों को लेकर किसी से वाद विवाद संभव है. कोई नजदीकी संबंधी गलत फायदा उठा सकता है।
कैरियर- स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग लाभ में रहेंगे. कमीशन बीमा टैक्स आदि से संबंधित व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी. नौकरी में मान सम्मान बना रहेगा. किसी वजह से प्रमोशन रुकने की आशंका है।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ किसी धर्म स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य-आज गैस आदि की समस्याएं परेशान करेंगी।
आज का भाग्यांक 3 शुभ रंग पीला

सिंह राशि- आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है. नरसिंह भगवान की पूजा जरूर करें, परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
वित्त- पैसों से संबंधित समस्या दूर होगी. काफी समय से रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
कैरियर- जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में लाभ हो सकता है. जॉब में अधिकाािरयों से आपसी संबंधों में सुधार आएगा जिससे आप लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऑफिस में मनचाही जगह पर ट्रांसफर भी मिल सकता है।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं. किसी टूर पर जाने संबंधी योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग जामनी

कन्या राशि- आज आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय कर सकते हैं. घर में धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी।
वित्त- आपकी आर्थिक स्थिति आज बहुत मजबूत हो जाएगी. प्रॉपर्टी को लेकर कोई लाभदायक निर्णय होगा।
कैरियर- बिजनेस में बढ़ोतरी मिलने का योग है. नए अनुबंध मिलने की संभावना है. प्राइवेट नौकरी वालों को बोनस प्राप्त होने की संभावना बन रही है. हालांकि ऑफिस के कामकाज को लेकर सख्ती बनी रहेगी।
दांपत्य व प्रेम- विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार हो सकते हैं. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- आज जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहेगी।
आज का भाग्यांक 4 शुभ रंग नीला

तुला राशि- सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. किसी समाज सेवी संस्था में आपका योगदान रहेगा। विष्णुजी की पूजा से लाभ मिलेगा.
वित्त- आर्थिक परिस्थिति को सुधारने के लिए कोई कदम उठा सकते हैं।
कैरियर-बिजनेस में कुछ नवीन कार्यों को करने की योजनाएं बनेंगी. इस समय निवेश करना फायदेमंद रहेगा. प्राइवेट नौकरी में नए अवसर व ऑफर प्राप्त हो सकते हैं।
दांपत्य व प्रेम- आज लाइफ या लव पार्टनर के साथ रोमांस का भरपूर मौका मिलेगा. उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का भाग्यांक 8 शुभ रंग नीला

वृश्चिक राशि- आज आध्यात्मिक तथा धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढेगी। शाम को चंद्र देव और शिवजी की पूजा करें, संपत्त्विान बनेंगे.
वित्त- आर्थिक परिस्थिति को सुधारने के लिए प्रयास कर सकते हैं. पैसे के उचित इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
कैरियर - बिजनेस में नए क्लाइंट मिलेंगे. कमीशन संबंधी व्यवसाय में फायदा रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार वेतन मिलने की संभावना है।
दांपत्य व प्रेम- आज लव पार्टनर आपका पूरा साथ देंगे. लाइफ पार्टनर के साथ किसी मांगलिक कार्य से संबंधित योजनाएं बनेगी।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का भाग्यांक 1 शुभ रंग गोल्डन

धनु राशि- आज आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेेने में कामयाब होंगे. लोगों के साथ व्यवहार करते समय अपनी प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. शिवपूजन से लाभ होगा.
वित्त- आज आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं परंतु उसका सामना करने में सक्षम रहेंगे।
कैरियर- भागीदारी का बिजनेस आज आपके लिए लाभदायक रहेगा. उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और आय के स्रोत भी. नौकरीपेशा लोगों को वेतन या पद वृद्धि हासिल हो सकती।
दांपत्य व प्रेम- किसी विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है पर आपकी पुरानी रिलेशनशिप बरकरार रहेगी।
स्वास्थ्य-आज बदलते मौसम का प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
आज का भाग्यांक 4 शुभ रंग हरा

मकर राशि— किसी निकट संबंधी से भेंट मुलाकात आपको तरोताजा कर देगी. आपको प्रसन्नता भी होगी। दोपहर में पितरों को तर्पण करने से लाभ मिलेगा.
वित्त- आर्थिक योजना पर पूरा कंट्रोल रखकर नया रूप देने से आपको बहुत मुनाफा होगा।
कैरियर- आज कैरियर से संबंधित लिए हुए निर्णय की अधिक चर्चा ना करें. कोर्ट केस संबंधी कोई भी कार्य अभी रूका रहेगा नौकरी करनेवाले आज बदलाव की कोशिश न करें।
दांपत्य व प्रेम- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. लव पार्टनर की वजह से दुख और तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या से राहत मिलेगी।
आज का भाग्यांक 7 शुभ रंग केसरिया

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा. किसी मुश्किल काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
वित्त- घर परिवर्तन या सुधार संबंधी कोई योजना में खर्च हो सकता है. किसी प्रॉपर्टी की वजह से लोन लेने जैसी स्थितियां बनेंगी.
कैरियर- साझेदारी के कार्य में लाभ मिल सकता है. नौकरी करने वालों को आज पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है. किसी प्रकार के बोनस या तरक्की के योग बनेंगेे।
दांपत्य व प्रेम - आज लवमेट या लाइफ पार्टनर से आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगाे।
स्वास्थ्य-आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का भाग्यांक 5 शुभ रंग बैंगनी

मीन राशि- परिचितों, मित्रों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. उनकी मदद से कोई उपलब्धि मिलने की भी संभावना है।
वित्त- आज खर्चों की अधिकता बनी रहेगी. मौज मस्ती में अधिक खर्च करने की वजह से नुकसान होगा।
कैरियर- जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में आज कोई अच्छी डील हो सकती है. प्राइवेट जॉब में जैसे चल रहा है फिलहाल वैसे ही चलने दें, आज कोई बदलाव की कोशिश न करें।
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंधों को मजबूती मिलेगी. दांपत्य जीवन मधुर और सुखमय बना रहेगा. पार्टनर के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
स्वास्थ्य-आज जुकाम जैसी परेशानी से सावधानी बरतना जरूरी है।
आज का भाग्यांक 3 शुभ रंग लाल