18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: AAP Party के प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ा, इस बड़े अपराध के चलते हैदराबाद ले गई पुलिस, नॉमिनेशन पर संकट

AAP Party: एक प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिवार सोच रहा था कि बेटा लापता हो गया, लोकल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी।

2 min read
Google source verification
aap_party_photo_2023-10-30_08-08-14.jpg

AAP party

AAP Party : राजस्थान में आज आदमी पार्टी ने रविवार देर रात अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भी सोलह प्रत्याशी तय किए गए हैं। आज से ही नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो गया है और यह करीब आठ दिन यानि छह नवम्बर तक चलने वाला है। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान में आम आदमी पार्टी के एक प्रत्यााशी को लेकर खबर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिवार सोच रहा था कि बेटा लापता हो गया, लोकल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। जबकि बाद में पता चला कि उसे हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे ठगी के एक मामले में पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े: गोविंद सिंह डोटासरा पर ED Raid के विरोध में सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद, तेजा सेना और कांग्रेस कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन

दरअसल आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा सीट से दीपेश सोनी को प्रत्याशी तय किया है। दूसरी लिस्ट में दीपेश सोनी का नाम आया था और उसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों और परिवार के लोगों ने इसे सेलिब्रेट किया था। लेकिन पिछले पांच दिन से दीपेश सोनी लापता हो गया। परिवार ने पनवाड़ थाने में उसकी मिसिंग की रिपोर्ट दी है। परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी। दीपेश थाना क्षेत्र में ही रहता है और ज्वैलरी की दुकान करता है।

दीपेश को परिवार और पुलिस तलाश कर रहे थे कि इस बीच में रविवार को नया ट्विस्ट आ गया मामले में। दीपेश की लोकेशन पनवाड़ पुलिस सर्च कर रही थी कि पता चला लोकेशन हैदराबाद आई है। पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह बशीरपुर थाना पुलिस की हिरासत में लिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि दीपेश सोनी ने बशीरपुर इलाके के एक ज्वैलर को नकली सोना दे दिया था। उसी मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। सोने को पिघलाने पर उसकी उपरी परत तो सोने की थी लेकिन नीचे की परत में तांबा भरा हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग