
एनएचआरएम में डेढ करोड रुपए के टेंडर घपले में आईएएस नीरज के पवन से तीन दिन लगातार पूछताछ के बाद एसीबी ने एक दिन का ब्रेक दिया था। एसीबी ने मंगलवार को फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जिस पर वे एसीबी दफ्तर पहुंचे।
नीरज के पवन सुबह करीब 11 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे। वहीं मुख्य लेखाधिकारी दीपा गुप्ता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जा रही है। दीपा ने दो आईएएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
वहीं बिचौलिया अजीत सोनी और स्टोर कीपर जोजी वर्गीस को शुक्रवार तक रिमांड पर लिया गया है। एसीपी अधिकारी योगेश दाधिच ने बताया कि नीरज के पवन को पूछताछ का सिलसिला जारी है, कड़ी से कड़ी जोड़कर भ्रष्टाचार की परतों को उधेड़ा जाएगा।
ये हुआ अब तक
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले सप्ताह के बुधवार को आईएएस नीरज के पवन सहित एनआरएचएम के तहत आईईसी में तैनात दो अफसर और एक कर्मचारी सहित दलाल के कुल 18 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। सभी ठिकानों पर तलाशी और आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला दिन भर चल था।
एसीबी अधिकारियों ने बताया था कि आईईसी में फ्लैक्स व अन्य सामग्री प्रिंटिंग कर सप्लाई करने वाले एक कारोबारी ने 28 अक्टूबर,2014 को एसीबी को शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि दलाल अजीत सोनी अपनी फर्म मैपल प्रोडक्शन के जरिए विभाग में काम करवाने के ठेके लेता है। सोनी की नीरज सहित विभाग में तैनात चीफ एकाउंटस ऑफिसर दीपा गुप्ता,अतिरिक्त निदेशक अनिल अग्रवाल और स्टोर कीपर जोजी वर्गिस से पूरी सांठ गांठ है। सोनी टेंडर की शर्तें तय करने और आवश्यकता के अनुसार बदलवाने तक का काम करता था। सोनी ही अफसरों की मिलीभगत से तय करता था कि कौनसा आर्डर किसे और कितना मिलना है।
छापों के दौरान आईएएस नीरज के पवन के घर से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई थी। वहीं बरामद हुई एक होंडा कार दलाल सोनी की रिश्तेदार संजना अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड होना सामने आया था। एक स्कूटी भी जब्त हुई जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इसके अलावा नीरज के घर से 4100 यूएस डॉलर और आभूषण भी बरामद हुए थे। इसके साथ ही नीरज के पवन के कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। लेकिन इन खातों की जांच अभी बाकी है। इसके साथ ही दलाल सोनी के तीन बैंक लॉकर होने के सबूत भी मिले हैं। इन लॉकर को भी अभी खोलकर जांच करना बाकी है।
एसीबी सूत्रों के अनुसार नीरज के पवन से बरामद होंडा कार दलाल अजीत सोनी ने ही उन्हें गिफ्ट की थी और जानकारी के अनुसार कार की किश्तें भी सोनी ही भर रहा है। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि अभी होना बाकी है। सोनी ने पिछले दिनों ही गोपालपुरा स्थित विश्वेसैरया नगर में दो फ्लैट खरीदे हैं। इनमें से एक फ्लैट एक करोड़ 25 लाख रुपए में और एक फ्लैट 75 लाख रुपए में लिया है।
आईजी वी.के.सिंह ने अनुसार इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि आईएएस नीरज के पवन का एनआरएचएम से कृषि आयुक्त के पद पर तबादला होने के बावजूद वह सोनी की मदद के लिए आईईसी में दखलंदाजी कर रहे थे।
Published on:
24 May 2016 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
