28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का भ्रष्ट करोड़पति डिप्टी डायरेक्टर, फ्लैट की खूबसूरती में खर्च किए एक करोड़, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय इंटेलिजेंस शाखा ने गोपनीय जानकारी के आधार पर सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक (हाल श्रम विभाग में कार्यरत) कुलदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज

2 min read
Google source verification
जयपुर का भ्रष्ट करोड़पति डिप्टी डायरेक्टर, फ्लैट की खूबसूरती में खर्च किए एक करोड़, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

जयपुर का भ्रष्ट करोड़पति डिप्टी डायरेक्टर, फ्लैट की खूबसूरती में खर्च किए एक करोड़, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

मुकेश शर्मा / जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय इंटेलिजेंस शाखा ने गोपनीय जानकारी के आधार पर सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक (हाल श्रम विभाग में कार्यरत) कुलदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि टीम को सर्च के दौरान यादव के पास 3.25 करोड़ रुपए की सम्पत्ति मिली है, जो उन्होंने 6 वर्ष ( वर्ष 2013 से 2019) की सेवा अवधि में ही अर्जित की है। एएसपी चंचल मिश्रा ने विभिन्न टीमों की सहायता से उपनिदेशक कुलदीप यादव के मानसरोवर और भरतपुर में आवास की सर्च कार्यवाही की, जिसमें यह सम्पत्ति मिली है।

आलीशान साज सज्जा का सामान देख एसीबी टीम भी दंग
एसीबी टीम ने मानसरोवर फ्लैट में छापा मारा और वहां पर साज सज्जा का सामान देखा तो दंग रह गई। फ्लैट में एक से बढ़कर एक पेंटिंग लगी थी। वहीं महंगी शराब की बोतलें और शराब परोसने के लिए चांदी के डिजाइन वाले गिलास। फ्लैट में हर सामान (आकर्षक) एंटीक था। अब एसीबी यह भी पड़ताल कर रही है कि उप निदेशक कुलदीप यादव ने यह सम्पत्ति कैसे जुटाई है। छह वर्ष में वे कहां-कहां कार्यरत रहे और उनके जरिए कौन-कौन से काम करवाए गए हैं।

यह सम्पत्ति मिली

- एक करोड़ रुपए कीमत का ई-701 महिमा एलांजा मानसरोवर स्थित फ्लैट

- ई-701 फ्लैट में आंतरिक साज-सज्जा पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए गए

- जयपुर अजमेर रोड 18 लाख रुपए कीमत का एस-3, एल-9 संगम रेजिडेंसी में फ्लैट

- डी-53, संजीवनी पैराडाइज चाकसू जयपुर आवासीय भूखंड कीमत 3 लाख रुपए।

- नारायण विहार अजमेर रोड स्थित एक आवासीय भूखंड के कागजात

- एफडी 4064644 रुपए, आठ बैकों में 795494 रुपए जमा और करीब 90 ग्राम सोने के जेवरात मिले

- 14 लाख रुपए कीमत की एक वर्ना हुंडई कार के कागजात, एक शेवरलेट बीट कार के कागजात कीमत 6 लाख रुपए,1 हीरो होंडा मोटरसाइकिल 40 हजार रूपए

- 6 लाख रुपए कीमत के आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस के कागजात, 41180 रुपए के शेयर्स के कागजात

- भरतपुर से 2. 56 लाख रुपए और जयपुर स्थित आवास से 56 हजार रुपए, दोनों जगह कुल 3.12 लाख रुपए मिले

- एलआईसी की तीन पॉलिसी