
Demo Pic
जयपुर
मामूली सी गलती ने लाशों के ढेर लगा दिए। देखते ही देखते पांच लोगों की लाशें सड़क पर फैल गई। लाशें के टुकड़े गाड़ी में फंस गए जिन्हें गाड़ी से जैसे तैसे निकाला गया। मौत का यह मंजर देखकर लोगों का दिल दहल गया। हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ लेकिन हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वे राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले थे। घर में शादी थी और आज दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया जाना था। लेकिन अब गांव में मातम पसरा हुआ है। सिर्फ रोने और चीखने की आवाजें आ रही हैं और वह भी लाशों के आगमन के साथ.....। मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है।
दरअसल चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित टांडा गांव में रहने वाले राकेश की शादी थी। 27 साल के राकेश की हमसफर बनी यूपी के गोरखपुर में रहने वाली नेहा। नेहा को ब्याहने के लिए कई गाड़ियों में चूरू से बारात गोरखपुर गई थी और कल दुल्हन को लेकर बारात वापस लौट रही थी। राकेश और नेहा जीप जैसी एक गाड़ी में बैठे थे उसमें परिवार के नौ लोग और सवार थे। अन्य लोग अन्य गाड़ियों में चल रहे थे। उधर टांडा गांव में परिवार के अन्य लोग दुल्हन के स्वागत के लिए तैयारियां कर रहे थे। मंगलगीत बज रहे थे और दुल्हन का इंतजार हो रहा था।
लेकिन नियती को और ही कुछ मंजूर था। यूपी से राजस्थान लौटने के दौरान आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस.वे गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रोकी। टॉयलेट करने के लिए कुछ लोग नीचे उतरे और वापस बैठने वाले थे। यह घटनाक्रम कल शाम का था। गाड़ी का चालक भी बाहर आ गया था और वह भी गाड़ी की ओर जाने वाला था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि टांडा गांव में रहने वाले दूल्हे के रिश्तेदार और जानकार बाबूलाल, नेमीचन्द , कैलाश, राकेश की मौत हो गई। कार सवार महिला मिथलेश की भी जान चली गई। दूल्हा और दुल्हन समेत परिवार के बाकि लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
Published on:
15 Mar 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
