29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावर बाइक की रफ़्तार का कहर, चपेट में आई शिक्षिका की हालत गंभीर, नहीं पहचान रही खुद को और अपनों को

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur

पावर बाइक की रफ़्तार का कहर, चपेट में आई शिक्षिका की हालत गंभीर, नहीं पहचान रही खुद को और अपनों को

जयपुर. टोंक रोड स्थित खंडाका हॉस्पिटल कट के पास हुई दुर्घटना में पावर बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद उसका हैंडल ही टूट गया। जबकि उसकी चपेट में आने से बाइक सवार योगा शिक्षिका कोमा में चली गई। शिक्षिका के हेलमेट पहना होने के कारण उसकी जान बच गई। पावर बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। तीनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीन दिन बाद शिक्षिका को होश तो आया गया, लेकिन वह खुद और अपनों को पहचान नहीं पा रही है। हालांकि सोमवार को भी शिक्षिका का अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने बताया कि जिस पावर बाइक से दुर्घटना हुई है उसकी कीमत करीब सवा दो लाख से तीन लाख के बीच है। कंपनी भी बाइक की रफ्तार करीब 167 किलोमीटर प्रतिघंटा बता रखी है।

हादसे की शिकार
महारानी फार्म स्थित मीना सैनी महारानी फार्म स्थित पृथ्वीराज नगर निवासी है। मीना के भाई किशन और पुलिस के मुताबिक, वह रोजाना की तरह घर से सुबह करीब साढ़े पांच बजे टोंक रोड हिम्मत नगर के पास इन्द्रा नगर में योगा की क्लासेज लेने जा रही थी। दुर्गापुरा से खंडाका अस्पताल कट पर घूमते समय गोपालपुरा पुलिया की तरफ सांगानेर की तरफ रफ्तार में जा रही पावर बाइक ने शिक्षिका की बाइक को बगल में टक्कर मारी। शिक्षिका उछलकर सड़क पर गिर गई, उसके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया और हेलमेट होने पर उसकी जान बच गई। भाई ने बताया कि मीना होश में आ गई, लेकिन किसी को पहचान नहीं रही है। खुद को भी नहीं पहचान पा रही है। उधर, पावर बाइक सवार सम्ब्रत पाठक और त्रिमांशू भी घायल हो गए।

इधर, नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने ली थी महिला की जान

त्रिमूर्ति सर्किल पर कार सवार दीप्ति शर्मा की जान नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने ली थी। पुलिस ने बताया कि सुबह 5 बजे भारी वाहनों के लिए नो एन्ट्री हो जाती है, लेकिन ट्रक सात बजे त्रिमूर्ति सर्किल से निकल रहा था। तब नो एन्ट्री हो चुकी थी। उधर, परिजन दीप्ति के शव को सीकर ले गई। वहीं अन्य घायलों को भी छुट्टी दिलाकर सीकर ले गए। उधर, पावर बाइक और कार की टक्कर में घायल हुए विधायक जीतमल खांट के पुत्र वरूण की तबीयत स्थिर बनी हुई है।