1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के फोटो वीडियो डिलीट करने से मना किया तो जैकेट से गला घोंटकर मारा, आरोपी गिरफ्तार

ग्राम बाड़ीजोड़ी ग्राम के सरकारी स्कूल में दो दिन पहले मिले शव के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस ने बताया कि मृतक के पास आरोपी की परिचित युवती के फोटो व वीडियो थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Accused arrested in shahpura murder case

शाहपुरा (जयपुर)। ग्राम बाड़ीजोड़ी ग्राम के सरकारी स्कूल में दो दिन पहले मिले शव के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस ने बताया कि मृतक के पास आरोपी की परिचित युवती के फोटो व वीडियो थे। जिनको मृतक द्वारा डिलीट करने से मना करने पर आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हरिप्रसाद सोमानी ने बताया कि 15 जनवरी को बाड़ीजोड़ी ग्राम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के परिसर में गांव के ही दीपक कुमार बुनकर (19) का शव मिला था। मृतक के दादा बद्रीप्रसाद ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों की सहायता व आसूचना संकलित कर आरोपी ग्राम बाड़ीजोड़ी निवासी रामजीलाल सैनी (40) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रामजीलाल घर चला गया। इसके बाद स्कूल परिसर में शव मिलने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस से बचने के लिए आरोपी रामजीलाल ग्रामीणों के साथ धरने में शामिल हो गया। आरोपी भी ग्रामीणों के साथ पुलिस से मामले का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार की मांग कर रहा था।

जैकेट से गला घोंटकर की हत्या
थानाप्रभारी रामलाल ने बताया कि दीपक कुमार शराब के नशे में था और रामजीलाल को उसकी परिचित युवती के साथ प्रेम प्रसंग के फोटो व वीडियो मोबाइल में दिखाए। रामजीलाल ने युवती की इज्जत बचाने के लिए 14 जनवरी की रात करीब 9 बजे नशे में धुत्त दीपक को एकांत स्कूल में ले जाकर फोटो व वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन दीपक ने मना कर दिया। इस पर रामजीलाल ने गुस्से में आकर मृतक की जैकेट से ही गला घोंटकर हत्या कर दी।