17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीएस शुभ्रा सिंह निकली बीकानेर संभाग के दौरे पर, रींगस में अस्पताल का किया निरीक्षण

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है।

less than 1 minute read
Google source verification
एसीएस शुभ्रा सिंह निकली बीकानेर संभाग के दौरे पर, रींगस में अस्पताल का किया निरीक्षण

एसीएस शुभ्रा सिंह निकली बीकानेर संभाग के दौरे पर, रींगस में अस्पताल का किया निरीक्षण

जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है। जिसे लेकर गहलोत सरकार पूरी तरीके से मैदान में उतर चुके हैं। वही ब्यूरोक्रेसी भी मैदान में है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह मंगलवार सुबह जयपुर से बीकानेर संभाग के लिए रवाना हुई। आईएएस शुभ्रा सिंह मंगलवार को बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेगी। मंगलवार सुबह एसीएस शुभ्रा सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर रवि प्रकाश माथुर जयपुर से रवाना हुए। सुबह करीब 9 बजे अधिकारी सीकर जिले के रींगस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना सहित अन्य योजनाओं का फीडबैक लिया। इसके साथ ही मौके पर डॉक्टर्स को देखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की। मरीजों से पूछा कि उनको किसी तरीके से कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। मरीजों से मिले जवाब के आधार पर अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा। इसके बाद शुभ्रा सिंह ने महंगाई राहत कैंप का दौरा किया। बीकानेर में अस्पतालों की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। सरकार की जोड़ी योजनाओं लोगों को किस तरीके से लाभ मिल रहा है, इसका फीडबैक लिया जाएगा।