20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान — जयपुर में 16 हजार किलो से ज्यादा सरसो तेल व 735 किलो मिर्च मसाला मिला मिलावटी, किया सीज

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Google source verification

जयपुर। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल, खाद्य विभाग, क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की ज्वाइंट टीम की ओर से गुरुवार सुबह से शाम तक कई फैक्ट्रियों में छापामार कार्रवाई की गई। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में जांच कार्रवाई की गई है। जांच कार्रवाई के दौरान मिलावटी मिलने पर 16 हजार किलोग्राम से ज्यादा और 735 किलोग्राम मिर्च मसाले को सीज किया गया है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि टीम की ओर से गोयल आयल एंड दाल मिल से सरसों का तेल का नमूना लेकर तेरह हजार किलो सरसों का तेल सीज किया। सूर्या इंटरप्राइजेज विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण कर मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर का नमूना लेकर 735 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया गया। टीम द्वारा तिरुपति उद्योग झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, रतन सिंह गोदारा, डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा, पुखराज एवं क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम शामिल रही।