28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरसौरा थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार सहित एक गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारियों को अपराध रोकथाम के निर्देश दिए गए थे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 21, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. हरसौरा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारियों को अपराध रोकथाम के निर्देश दिए गए थे।

मुखबिर से सूचना मिली

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चैचियों की ढाणी से बामनवास की ओर आ रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है।

पुलिस कर रही अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ

पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी पतराम पुत्र गोरी सहाय गुर्जर (उम्र 38 वर्ष), निवासी चैचियों की ढाणी, थाना हरसौरा, के पास से एक देशी कट्टा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। आरोपी का विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Story Loader