
Action On Dharam Kanta : Reshuffling In Electronic Weighing Scale
जयपुर
जयपुर शहर में महिंद्रा सेज के पास स्थित श्री विनायक धर्म कांटे ( Dharam Kanta ) की शिकायतें विधिक माप विज्ञान टीम को लगातार मिल रही थीं जिसके बाद टीम शुक्रवार को धर्म कांटे की जांच करने पहुंची। इस दौरान मौके पर गम्भीर अनियमितता पाए जाने पर धर्म कांटे के मालिक एवं कांटे की मशीन के निर्माता एवं सप्लायर को नोटिस जारी कर फर्म के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
फर्म के मालिक को नोटिस जारी ( Jaipur Crime News )
विधिक माप विज्ञान की टीम जब धर्मकांटे की जांच करने पहुंची तो वहां पर मशीन में गुप्त कोड मिला जिससे वस्तु के वास्तविक वजन को कम या ज्यादा की पर्ची जारी किए जाने का विकल्प मिला। जिस पर टीम द्वारा फर्म के मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
धर्म कांटे की मशीन पर सत्यापन प्लेट भी नहीं मिली ( Electronic weighing fork )
विधिक माप विज्ञान टीम को धर्म कांटे की जांच के दौरान सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन, कांटे की मशीन पर सत्यापन प्लेट एवं बांट सत्यापन सील भी नहीं मिली ।जिस पर टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
24 Jan 2020 05:58 pm
Published on:
24 Jan 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
