7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली चोरों की अब खैर नहीं, डिस्कॉम दे रहा जुर्माने का ‘झटका’, 52 करोड़ रूपए वसूले, 206 गिरफ्तार

जयपुर डिस्कॉम ( Jaipur Discom ) द्वारा विद्युत चोरी ( Power Theft ) पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विद्युत छीजत को कम करने के उद्देश्य से डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में समय-समय पर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। ( Power Theft in Jaipur )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 07, 2020

जयपुर
जयपुर डिस्कॉम ( Jaipur Discom ) द्वारा विद्युत चोरी ( Power Theft ) पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विद्युत छीजत को कम करने के उद्देश्य से डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में समय-समय पर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

150 करोड़ का जुर्माना लगाया गया ( Power Theft in Jaipur )

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में ( माह जनवरी 2020 तक ) विद्युत चोरों ( electrical power theft ) पर करीब 150 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से करीब 52 करोड की वसूली की जा चुकी है और शेष राशि की वसूली के प्रयास जारी हैं।

206 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने वालों के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज ( Registered a case of power theft ) कर 206 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया चुका है। इसके अलावा 6 फरवरी, 2020 को 5 आरोपियों रामलाल, चौमूं, सत्यपाल सिंह, चौमू, धर्मराज, देवली, सत्यनारायण, खेडली, दीगोद (कोटा), रामप्रसाद, खेडली, दीगोद (कोटा) को गिरफ्तार किया गया है।

जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही 6 फरवरी, 2020 को ही विद्युत चोरी निरोधक ( ELECTRICITY THEFT IN JAIPUR ) पुलिस थानों द्वारा करीब 50 मुकदमों में 9 लाख 50 हजार रूपए की वसूली भी की गई है। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी एवं सघन सतर्कता जांच अभियान निरन्तर जारी रहेगा। विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए सघन सतर्कता जांच अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) वीरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए गए हैं।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

रिश्वत ले रहा था हैडकांस्टेबल, ACB को देख परिवादी को लेकर भागा, टीम ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचा



लहराते हुए चला रहा था बस, पुलिस ने रोककर जांच की तो निकला ये मामला, तुरंत 55 सवारियों को उतारा...


चाकू से बेरहमी से वारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों के घर के बाहर किया दाह संस्कार