
Actor Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मंगलवार अल सुबह गोली लगने से घायल हो गए हैं। दरअसल लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते वक्त उन्हें गोली लग गई है। एक्टर गोविंदा को घायल अवस्था में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गोविंदा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक की। उसी दौरान मिस फायर हो गया और गोली उनके पैर में लग गई। मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गोली गलती से चली है। बिगड़ी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के अजमेर में एक सड़क हादसे में गोविंदा की पत्नी और बच्चे घायल हो गए थे। इस हादसे में गोविंदा के सेक्रेटरी ऋषभ झा की मौत हो गई थी। ये हादसा जयपुर-अजमेर रोड पर बगरु के पास हुआ था। बता दें कि अगस्त 2005 में गोविंदा की पत्नी और बच्चे अजमेर जा रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा एक बच्चे को बचाने की कोशिश में हुआ था।
गोविंदा की पत्नी सुनीता के सिर में चोट आई थी। उनकी बेटी और बेटा भी घायल हुए थे, लेकिन इस दुर्घटना में ड्राइवर के साथ गाड़ी की अगली सीट पर बैठे उनके सेक्रेटरी ऋषभ झा की मौत हो गई थी। वहीं गोविंदा अपने निजी सचिव और मित्र ऋषभ का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की थी कि वे उनकी पत्नी और बच्चों के लिए दुआ करें।
Published on:
01 Oct 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
