26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सीरियल ‘मायावी मलिंग’ के प्रमोशन के लिए एक्टर हर्षद अरोड़ा और नेहा सोलंकी ने शेयर किए अनुभव

उन्होंने कहा कि जयपुर में पहली बार ही आई हूं और यहां के हिस्टॉरिकल कल्चर को समझने के लिए स्पेशल विजिट के लिए प्लान कर रही हूं।

2 min read
Google source verification
Jaipur News

टीवी सीरियल 'मायावी मलिंग' के प्रमोशन के लिए एक्टर हर्षद अरोड़ा और नेहा सोलंकी ने शेयर किए अनुभव

जयपुर . कॉस्ट्यूम ड्रामा हर किसी को पसंद होता है, पहनावे से लेकर रहन-सहन और सांस्कृतिक खूबसूरती लोगों को अट्रेक्ट करती है। ऑडियंस जहां भव्यता के चलते जुडऩा पसंद करता है, वहीं एक्टर्स के लिए एेसे प्रोजेक्ट चैलेंज से कम नहीं होते। एेसे प्रोजेक्ट्स में तकनीक का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। एेसे में तकनीक से तालमेल बैठाकर एक्ट करना एक्टर्स के लिए खासा चैलेंजिंग हो जाता है। यह कहना है, एक्टर हर्षद अरोड़ा का।

टीवी सीरियल 'मायावी मलिंग' के प्रमोशन के लिए जयपुर आए एक्टर हर्षद के साथ एक्ट्रेस नेहा सोलंकी मौजूद थे। नेहा ने कहा कि बचपन में दादी-नानी से राजा-राजकुमारियों की कहानी सुना करते थे और आज मैं एेसी कहानियों को छोटे पर्दे पर उतार रही हूं। ज्वैलरी से लेकर कॉस्ट्यूम और लैंग्वेज लोगों को पसंद आ रही है और इस तरह के रोल में खुद को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है।

वैरायटी वाला काम पसंद

एक्टिंग के लिए कभी प्लान नहीं किया था

हर्षद ने बताया कि अब तक जो भी किरदार प्ले किए है, वे सभी अलग-अलग स्टाइल के साथ पर्दे पर आए है। रोमांस से लेकर कॉमेडी और सीरियस रूप में लोगों के बीच दिखा हूं। अब गे्र शेड में दिखने का मौका मिला है। पहले दिन से यही प्लानिंग थी, कि जो भी काम करना है, उससे अमिट छाप छोडऩी है। चाहे काम कम मिले, लेकिन उसका असर ऑडियंस तक होना चािहए। उन्होंने कहा कि मेरा सफर आसान तो नहीं रहा, लेकिन कभी एक्टिंग के लिए प्लान नहीं किया था। दिल्ली में पीआर कंपनी में जॉब करता था और उसी वक्त मुम्बई से कुछ ऑडिशन के कॉल आने लगे, लेकिन कभी इसे सीरियसली नहीं लिया। कुछ दिन बाद ऑडिशन के कॉल की संख्या बढ़ गई और इस तरफ ध्यान गया। दोस्तों और फिल्म एक्सपट्र्स की राय के बाद जॉब छोड़कर मुम्बई चला गया और यहां से कुद महीनों बाद ही अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स से जुड़ता चला गया।

होटल मैनेजमेंट की

ट्रेनिंग के लिए गई थी मुम्बई

नेहा सोलंकी ने बताया कि मैं नैनिताल से बिलॉन्ग करती हूं और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद मुम्बई में ट्रेनिंग के लिए गई थी और वहां एक एड के लिए ऑडिशन चल रहे थे। प्रोडक्शन हाउस ने जब मुझे देखा तो अपने प्रोजेक्ट के ऑडिशन देने के लिए कहा। एक्टिंग को पसंद करती थी, इसलिए वहां ऑडिशन दिया और सलेक्ट हो गई। यहां से एक्टिंग की तरफ रुझान बढ़ गया, हालांकि मेरा परिवार मुझे इस फील्ड में देखना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे टीवी पर देखकर वो खुश होते रहे। आज जब मेरे पापा टीवी पर 'मायावी मलिंग' में राजकुमारी के किरदार के रूप में देखते थे हैं, तो उनका सीना गर्व से तन जाता है। एक्टिंग को मैंने कैमरे के सामने ही सीखा है और हर सीनियर एक्टर से सेट पर कुछ ना कुछ सीखती रहती हूं। उन्होंने कहा कि जयपुर में पहली बार ही आई हूं और यहां के हिस्टॉरिकल कल्चर को समझने के लिए स्पेशल विजिट के लिए प्लान कर रही हूं। आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस को अब तक फिल्मों में ही देखा है, जल्द ही ये जगहें भी दिल तक पहुंचने वाली है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग