दूसरी ओर किसानों ने अब खेतों पर ही डेरे डाल दिए हैं। दूसरी ओर क्षेत्र के जलोदा जागीर, बंबोरी, रघुनाथपुरा, दुधी तलाई, प्रतापपुरा, राजपुरा, बसेड़ा, चान्दोली, करजू, साटोला, सेमरथली, गागरोल, कारुंडा, हड़मतिया कुण्डाल, गोठड़ा, सेमरड़ा, नाराणी, बागदरी, केसुन्दा, जलोदिया केलुखेड़ा, बरखेड़ा, स्वरूपगंज, गोमाना, चरलिया, भाटखेड़ा सहित अधिकांश गांवों में रोजड़े फसलों में नुकसान कर रहे हैं।