scriptFlood Control: मानसून से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में, बाढ़ नियंत्रण के लिए जिले में 10 बिंदुओं पर फोकस | Administration in alert mode before monsoon, focus on 10 points in the district for flood control | Patrika News
जयपुर

Flood Control: मानसून से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में, बाढ़ नियंत्रण के लिए जिले में 10 बिंदुओं पर फोकस

Monsoon Preparedness: प्रशासन की बड़ी तैयारी: चेतावनी बोर्ड से लेकर रेस्क्यू उपकरण तक होंगे दुरुस्त, मानसून पूर्व तैयारियों की क्लास, जिला कलक्टर ने दिए विभागवार दिशा-निर्देश।

जयपुरJun 10, 2025 / 10:03 am

rajesh dixit

Disaster Management: जयपुर। जिला प्रशासन ने आगामी मानसून सीजन से पहले किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से न बर्दाश्त करने की चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने कहा कि बारिश जनित आपदाओं की स्थिति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: सुनहरा मौका, JDA और आवासन मंडल की योजनाओं में प्लॉट्स और फ्लैट्स के लिए आवेदन के अंतिम दिन नजदीक”

इन 10 दिशा-निर्देशों पर विशेष ज़ोर

क्रमांकदिशा-निर्देश
1बाढ़ नियंत्रण व बचाव के सभी इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएं।
2सीवरेज व नालों की गुणवत्तापूर्ण सफाई कराकर कीचड़ व गंदगी तुरंत हटवाई जाए।
3खुले चैंबर्स और मेनहोल पर ढक्कन और नालों पर फैरो कवर लगाए जाएं।
4बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए और जेसीबी, मडपंप जैसे उपकरण तैयार रखें।
5बांधों और तालाबों पर बड़े अक्षरों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
6रपट क्षेत्र, लो-लाइन एरिया की मरम्मत, रेलिंग और जंजीरों की दुरुस्ती की जाए।
7बिजली विभाग ढीले तार कसे, खुले तार व फीडर बंद करें, ट्रांसफार्मर ऊंचाई पर लगाएं।
8पेयजल पाइपलाइन लीकेज सुधारी जाए, ज़रूरत पड़ने पर टैंकर से आपूर्ति सुनिश्चित हो।
9रेस्क्यू के लिए सभी आवश्यक संसाधन व उपकरण उपलब्ध रहें।
10प्रत्येक विभाग अपना बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करे व जिम्मेदार अधिकारी तैनात करे।
यह भी पढ़ें

Farmers Welfare: किसानों की आय बढ़ाने का नया मंत्र, अब नहीं बिकेंगे नकली बीज और उर्वरक, सरकार ने कसी नकेल

Hindi News / Jaipur / Flood Control: मानसून से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में, बाढ़ नियंत्रण के लिए जिले में 10 बिंदुओं पर फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो