
Dummy Candidates: जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। शिक्षा संकुल परिसर में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने वालों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से 15 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2023 तक की पीटीआई (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) भर्तियों में संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों पर फोकस किया गया।
बैठक में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) द्वारा भेजे गए प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। चर्चा का केंद्र ऐसे अभ्यर्थी रहे जिन्होंने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र या अन्य शैक्षणिक डिग्रियों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाई। ऐसे मामलों की जांच पूरी कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, खेल विभाग, एसओजी, राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन प्रणाली विकसित करने की दिशा में ठोस पहल करने का भी निर्णय लिया गया।
Published on:
05 May 2025 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
