28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

69 दिन बाद राज्य को कोरोना संक्रमण से राहत

69 दिन बाद राज्य को कोरोना संक्रमण से राहत दिखाई देने लगा लॉकडाउन का असर प्रदेश में 629 नए कोरोना पॉजिटिव मिले एक्टिव केस अब 15744 ही रहे वहीं 31 मरीजों की कोरोना से मौत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jun 07, 2021

 After 69 days, the state got relief from corona infection

After 69 days, the state got relief from corona infection

Jaipur प्रदेश में जारी लॉकडाउन का असर अब कोरोना संक्रमण पर दिखाई देने लगा है। संक्रमण अब लगातार कम स्तर की ओर है। सोमवार का दिन प्रदेश के लिए ऐसे ही राहतभरा रहा। इस दिन 69 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बड़ी कमी देखी गई है। राज्य में सोमवार को 629 ही नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 30 मार्च को 665 नए मरीज मिले थे। उसके बाद 31 मार्च को 906 तो एक अप्रेल को यह संख्या 1350 हो गई। उसके बाद से संक्रमण ने प्रदेश में कोहराम मचाए रखा। अब जाकर नए मरीजों की संख्या में कमी हो रही है और उम्मीद मिली है कि आने वाला समय संक्रमण के लिहाज से अच्छा हो सकता है।

एक्टिव केस में भी राहत
अरसे बाद अब राज्य में एक्टिव केस भी कमी की ओर हैं। सोमवार को 15744 ही रह गए हैं। जबकि 3429 लोग 24 घंटों में रिकवर हुए हैं। वहीं 31 मरीजों की कोरोना से जान भी गई। अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो राज्य में 10922837 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से कुल 946975 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं 922544 मरीज रिकवर भी हुए हैं। अब तक राज्य के कुल 8687 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 75, हनुमानगढ़ 61, अलवर 49, जोधपुर 44, झुंझुनूं 38, श्रीगंगानगर 37, जैसलमेर 30, बीकानेर 30, सीकर 24, चूरू 21, अजमेर 20, पाली 19, सिरोही 18, बाड़मेर 15, उदयपुर 15, करौली 13, टोंक 13, दौसा 12, प्रतापगढ़ 12, झालावाड़ 12, चित्तौड़गढ़ 10, भीलवाड़ा 9, बांसवाड़ा 8, कोटा 8, नागौर 8, डूंगरपुर 6, बूंदी 5, जालौर 5, भरतपुर 4, धौलपुर 4, राजसमंद 3, बारां से एक तो सवाईमाधोपुर से शून्य नए मरीज मिले हैं।

यहां हुई मौतें
जयपुर में 10, बीकानेर में 5, उदयपुर 3, राजसमंद 2, दौसा 2, श्रीगंगानगर 2, हनुमानगढ़ 2, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हो गई है।