2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक बनने के बाद सांगानेर में विकास को लगेंगे पंख: भारद्वाज

सांगानेर विधानसभा में 5 साल के कार्यों के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने को कहा

2 min read
Google source verification
विधायक बनने के बाद सांगानेर में विकास को लगेंगे पंख: भारद्वाज

विधायक बनने के बाद सांगानेर में विकास को लगेंगे पंख: भारद्वाज

जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने शुक्रवार को मानसरोवर स्थित एक गार्डन में युवा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने की अपील की। साथ ही सांगानेर विधानसभा में 5 साल के कार्यों के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से मैंने सांगानेर में विकास के कई कार्य कराए।

उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के चलते जनता का रुझान इस बार कांग्रेस की तरफ है। इसलिए अब भाजपा प्रत्याशी भी विकास की गंगा बहाने के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। भारद्वाज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि भाजपा की नियत विकास कार्य करने की होती, जनता ने उन्हें 20 साल से अधिक का समय दिया था। लेकिन, हर बार जनता को ठगने के अलावा इन्होंने कुछ नहीं किया।

इससे पहले भारद्वाज ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद किया और कई धार्मिक- सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि विधायक को 5 साल में 25 करोड रुपए का विकास कार्यों के लिए फंड मिलता है। क्या आप उस फंड को किसी अनजान व्यक्ति को देना चाहोगे या फिर किसी अपने भाई-बेटे को। उन्होंने कहा कि हम 100 रुपए भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देते हैं। मैं अपने भाई बेटे पुष्पेंद्र भारद्वाज को विधायक बनाएं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि फंड से सांगानेर मैं विकास की गंगा बहा दूंगा। इस दौरान भारद्वाज को कई जगह केलो से तोला गया। उन्होंने कई जगह कार्यालयों का उद्घाटन भी किया।

नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसिया में पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थन में जैन समाज की मीटिंग हुई। इस दौरान जैन समाज ने पुष्पेंद्र भारद्वाज के विकास कार्यों और कोरोना में की गई उनकी निस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर चुनाव में उनका समर्थन देने का ऐलान किया।