25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New District In Rajasthan: नए जिले बनने के बाद आपको ये डाक्यूमेंट्स कराने होंगे अपडेट, यहां देखें लिस्ट

New District Document Update: राज्य सरकार के 19 नए जिलों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 और संभाग 7 से बढ़कर 10 हो गए हैं। जयपर और जोधपुर जिले में नगर निगम क्षेत्र को रखा गया है, जबकि नगर निगम सीमा से बाहर वाली तहसीलों को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण जिला नाम दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1691223946.jpeg

New District Document Update: राज्य सरकार के 19 नए जिलों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 और संभाग 7 से बढ़कर 10 हो गए हैं। जयपर और जोधपुर जिले में नगर निगम क्षेत्र को रखा गया है, जबकि नगर निगम सीमा से बाहर वाली तहसीलों को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण जिला नाम दिया गया है। नए जिले बनने से आमजन खुश तो है ही लेकिन उनकी परेशानी भी बढ़ गई है।

नए जिले बनने से करीब 2.06 करोड़ लोगों का एड्रेस भी बदल गया। जिसके कारण सभी लोगों को अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और जनाधार समेत कई डाक्यूमेंट्स में अपना एड्रेस अपडेट कराना पड़ेगा। डाक्यूमेंट्स में परिवर्तन करने के लिए आमजन को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। वहीं कुछ डाक्यूमेंट्स को अपडेट कराने में जेब भी ढीली होगी। आजादी के बाद राज्य का यह सबसे बड़ा पुनर्गठन है। नए जिलों से प्रदेश की 120 विधानसभा सीटों की राजनीति प्रभावित होगी।
यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट


इन डाक्यूमेंट्स को करना होगा अपडेट
प्रदेश में 19 नए जिले बनने के बाद आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जनाधार, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड मैरिज सर्टिफिकेट सहित अन्य डाक्यूमेंट्स में एड्रेस अपडेट कराना पड़ेगा ।
यह भी पढ़ें : New District In Rajasthan: 19 नए जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी, किस जिले में होगी कौनसी तहसील, जानिए आप किस जिले में आएंगे


ये हैं राजस्थान के 19 नए जिले
राजस्थान में बने 19 नए जिलों में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा जिले शामिल है।