6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बेटी भी बेटों के बराबर, पिता के निधन के बाद बेटी को बंधवाई पगड़ी

समाज बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों के बराबर हक, सम्मान व बराबरी का दर्जा मिलने लगा है। ऐसी ही मिसाल कालवाड़ तहसील के सरना चौड़ संत बाबा की ढाणी में पेश हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
rasam_pagdi.jpg

जयपुर/कालवाड़ @ पत्रिका। समाज बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों के बराबर हक, सम्मान व बराबरी का दर्जा मिलने लगा है। ऐसी ही मिसाल राजस्थान के जयपुर जिले की कालवाड़ तहसील के सरना चौड़ संत बाबा की ढाणी में पेश हुई।

यह भी पढ़ें : सावधान ! शीतलहर से Heart Attack का खतरा, दिल का ऐसे रखें ख्याल

बेटे के बराबर का दर्जा दिया गया :
शंकरलाल महरड़ा की मृत्यु के पश्चात बाहरवें पर परिवार व समाज के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में बेटी राजू देवी को पगड़ी बंधवाकर कर रस्म पूर्ण कर बेटे के बराबर का दर्जा दिया गया।

यह भी पढ़ें : अब पेंशनधारक घर बैठे ही दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण, जानिए क्या करना होगा

पगड़ी रस्म के दौरान मौजूद रहे ग्रामीण :
पगड़ी रस्म के दौरान पंचायत समिति सदस्य कैलाश सौगण, भंवरलाल, श्रवण लाल, सुवालाल सौगण, कालूराम, लालाराम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : बीवी को पता चल गई थी पति कंपाउंडर की ये बात, इसलिए हथौड़ी मारकर बेरहमी से मार डाला