scriptphagi saroj murder case today news | बीवी को पता चल गई थी पति कंपाउंडर की ये बात, इसलिए हथौड़ी मारकर बेरहमी से मार डाला | Patrika News

बीवी को पता चल गई थी पति कंपाउंडर की ये बात, इसलिए हथौड़ी मारकर बेरहमी से मार डाला

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 09:56:24 am

Submitted by:

santosh Trivedi

फागी कस्बे में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले कंपाउंडर परशुराम प्रजापत को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। उसकी पैरवी के लिए कोई भी अधिवक्ता तैयार नहीं हुआ।

phagi_murder.jpg

दो दिन पहले राजस्थान के जयपुर जिले के फागी कस्बे में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले कंपाउंडर परशुराम प्रजापत को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। उसकी पैरवी के लिए कोई भी अधिवक्ता तैयार नहीं हुआ। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। वहीं हत्या के मामले में मृतका के तीनों बच्चे बयान देने फागी थाने पहुंचे। मृतका के 12 वर्षीय बेटे आरयन्त ने पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा के बीच झगड़ा होता रहता था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.