
फाइल फोटो- पत्रिका
रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार पूर्ण शुभता और विशेष संयोगों के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने का पूरा दिन मिलेगा, क्योंकि इस वर्ष भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। पंचांग के अनुसार यह अवसर अत्यंत शुभ और दुर्लभ योगों से युक्त रहेगा। चार वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगी।
जयपुर के ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी और भद्रा काल एक दिन पूर्व ही समाप्त हो चुका होगा। ऐसे में बहनें दिनभर भाइयों को राखी बांध सकेंगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त दोपहर 2:13 बजे से 9 अगस्त दोपहर 1:25 बजे तक राखी बांधना अत्यंत शुभ रहेगा। चूंकि सूर्य उदय के बाद पूर्णिमा तिथि दो घंटे 24 मिनट से अधिक रहेगी, अतः रक्षाबंधन पूरे दिन मनाया जा सकेगा। इस अवधि में कोई ग्रहण, भद्रा या अशुभ ग्रह संयोग नहीं रहेगा।
यह वीडियो भी देखें
ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार, इस रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, शोभन योग और सर्वार्थसिद्धि योग जैसे तीन महाशुभ संयोग बन रहे हैं। ये योग सभी राशियों के जातकों के लिए फलदायक रहेंगे।
Published on:
29 Jul 2025 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
