20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G, जानें कहां-कहां मिलेगी स्पीड…

पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जियो 5जी की लॉन्चिंग की थी। वहीं, अब एयरटेल ने भी राजस्थान के तीन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। एयरटेल ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफास्ट 5जी प्लस की सेवाएं शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification
जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G

जियो के बाद राजस्थान में एयरटेल ने भी लॉन्च किया 5G

जयपुर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जियो 5जी की लॉन्चिंग की थी। वहीं, अब एयरटेल ने भी राजस्थान के तीन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। एयरटेल ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफास्ट 5जी प्लस की सेवाएं शुरू की है। एयरटेल का दावा है कि यह सर्विस 5जी स्मार्ट फोन पर काम करेगी। इसके लिए सिम बदलने की जरूरत भी नहीं होगी। ग्राहक की मौजूदा एयरटेल 4जी सिम 5जी इनेबल्ड है। भारती एयरटेल के सीईओ मारुत दिलावरी ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाएं शुरू की गई हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज से शुरू हुई 5G सर्विस, सीएम गहलोत ने की लॉन्च

बता दें कि इसी माह टेक्नो हब में आयोजित हुए समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने 5जी सर्विस को लॉन्च करते हुए कहा था कि इससे गुड गवर्नेंस में मदद मिलती है। साथ ही प्रदेश की हर तहसील तक फास्ट इंटरनेट स्पीड पहुंचाने का भी उन्होंने आह्वान किया था।

जयपुर में यहां मिलेगी 5जी सर्विस

जयपुर में सी-स्कीम, सिविल लाइंस, बनीपार्क, वैशाली नगर, मानसरोवर, जवाहर नगर, परकोटा क्षेत्र , झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, निर्माण नगर और प्रताप नगर में 5जी स्पीड मिल सकेगी। वहीं, उदयपुर में पुराना शहर क्षेत्र, फतेहसागर झील, हिरन मगरी, गोवर्धन विलास, माद्री औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बड़गांव, बेदला और परिवहन नगर में भी 5जी सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही कोटा में छावनी क्षेत्र, गुमानपुरा, नयापुरा, तलवंडी, महावीर नगर, दादाबाड़ी और विज्ञान नगर में भी यह सेवाएं शुरू कर दी गई है।