15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका रेड्डी केस के बाद जयपुर से खबर, चलती कार में गैंगरेप, बारह घंटे तक घुमाते रहे कार में

After Priyanka Reddy case, news from Jaipur, gangrape in a running car, rotating in the car for twelve hours

2 min read
Google source verification
Girl and women raped in bhilwara

Girl and women raped in bhilwara

जयपुर. Gang rape in a Car प्रियंका रेड्डी केस पर पूरे देश की नजर है। डॉक्टर को रेप के बाद बुरी तरह से मारा गया और उसके बाद से अब देश का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लेकिन इस केस के बार भी युवतियों से रेप और उनसे छेड़छाड़ करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रियंका रेड्डी रेप और मर्डर केस के बाद राजधानी जयपुर में भी बड़ा केस सामने आया है। जयपुर में कुछ युवकों ने एक कार में युवती को करीब दस से बारह घंटे तक घुमाया, उसके साथ कई बार रेप किया और कई जगह पर उसे उतारने की कोशिश की। पुलिस भी इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगी रही लेकिन मामला उजागर हो ही गया।

पैट्रोल पंप पर मदद मांगी तक खुला राज
जवाहर सर्किल इलाके से युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवती काे 12 घंटे तक गाड़ी में ही घुमाते रहे और कालवाड़ की तरफ ले गए। जहां युवती ने माैका देखकर कार से नीचे उतरने के बाद एक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वहां पर काम करने वाले कर्मचारियाें से मदद मांगी। कर्मचारियाें ने पुलिस काे बताया। घटना 4 दिन पहले की है। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कालवाड़ थाना पुलिस युवती काे जवाहर सर्किल थाना पुलिस काे बुलाकर साैंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आराेपियाें की तलाश शुरू कर दी है।

इवेंट कंपनी में काम करने वाली थी लड़की,
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती एक इवेंट कंपनी में काम करती है और सवाईमाधाेपुर की रहने वाली है। युवती जवाहर सर्किल से एक परिचित युवक के साथ में कार में बैठी थी। युवक ने युवती काे कार में शराब पिलाई और इस दाैरान उसका एक अन्य साथी भी आ गया। तीनाें शाम छह बजे तक घूमते रहे औरर शराब पीते रहे। इस दाैरान आरोपियाें का एक साथी इनाेवा कार लेकर आया। कार में युवती काे जबरन बैठा लिया और तीनाें जने उसकाे रातभर लेकर घूमते रहे। इस दाैरान तीनाें ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकाे कालवाड़ थाना इलाके की तरफ ले गए थे। बड़ी बात ये रही कि पुलिस ने कई जगह चैक पोस्ट लगा रखी थी लेकिन कार को सही तरीके से चैक नहीं किया गया।