11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rice Price: दाल के बाद अब चावल की महंगाई… आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

एक तरफ जहां दालों की ऊंची कीमतों ने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है, वहीं अब चावल के दाम आसमान छूने की तैयारी कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rice Price: दाल के बाद अब चावल की महंगाई ने बढ़ाई आम आदमी चिंता

Rice Price: दाल के बाद अब चावल की महंगाई ने बढ़ाई आम आदमी चिंता

एक तरफ जहां दालों की ऊंची कीमतों ने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है, वहीं अब चावल के दाम आसमान छूने की तैयारी कर रहे है। वर्तमान में चावल की औसत कीमतें 40 रुपए प्रति किलो के पार चल रही है, जो पिछले साल की तुलना में करीब आठ फीसदी ज्यादा है। चावल व्यापारियों का कहना है कि अगर मानसून सामान्य नहीं रहा, बुवाई में कमी हुई और अल नीनो का असर देखने को मिला तो चावल के थोक और खुदरा दामों में जोरदार देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में एक साल की शांति के बाद फिर हलचल

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी डिमांड

इस समय सरकारी गोदामों में करीब 80 मीट्रिक टन चावल है। यह मांग के अनुरुप वितरण के लिए काफी है। मगर त्योहारी सीजन में अगर डिमांड बढ़ी, उत्पादन में गिरावट आई तो आम आदमी के साथ—साथ सरकार की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। दूसरी तरफ, इस बार जो उत्पादन होगा, उसकी खपत देश में होनी है। ऐसे में अगर निर्यात खोल दिया तो इसका असर घरेलू आपूर्ति पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

निर्यात रोक अभी तक जारी

सितंबर 2022 में चावल टूकड़ी के निर्यात पर रोक है और कई दूसरे ग्रेड यानी दूसरे चावल के निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क लगा हुआ है। यह दोनों अभी तक जारी हैं। लेकिन, 20 फीसदी निर्यात शुल्क के बावजूद चावल का निर्यात धीमा नहीं हुआ है और इसलिए शुल्क को कम करने या समाप्त करने की कोई गुंजाइश नहीं है।