
हाइवे पर कार लूटने के बाद फरार चल रहे बदमाश को दबोचा
मौजमाबाद थाना पुलिस ने हाइवे पर कार लूटने के बाद फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि हाइवे लूट की वारदात की रोकथाम और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा, एसीपी जुल्फीकार अली और थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए इकराम उर्फ अकराम पुन्हना नूंह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इकराम उर्फ अकरम आला द्रेज का बदमाश है। जिसके द्वारा लूट, डकैती की कई वारदात राज्य में किए जाने की पूरी संभावना है। आरोपी के इनामी डकैती होने की जानकारी सामने आई है।
यह था मामला
11 दिसंबर 2022 की रात में फर्नीचर व्यापारी प्रेमदचंद कार और अन्य सामान को बेलेनो गाड़ी में सवार 6 व्यक्तियों ने अजमेर जयपुर रोड पर महलां से आगे व्यापारी को अपनी गाड़ी में डालकर क्रेटा कार को जयपुर की तरफ ले गए। वहां पर व्यापारी के हाथ पैर बांधकर उसको जयपुर में सुनसान जगह पर पटक कर चले गए। पुलिस ने इस मामले में अजरूद्दीन उर्फ अजरू और सदरूद्दीन उर्फ सदर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार बरामद कर ली थी। जबकि इस मामले में इकराम उर्फ अकरम को पुलिस ने पुन्हना नूंह हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
04 Mar 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
