
अग्निवीर भर्ती नियमों में फिर बड़ा बदलाव : अब इस डिग्री-डिप्लोमा धारक भी कर सकेंगे आवेदन
Agni Path Yojana : रक्षा मंत्रालय आईटीआई डिप्लोमा व डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना की तकनीकी श्रेणी में होनी वाली अग्नि वीरों Agniveer भर्ती में 50 अंक तक बोनस के रूप में दिए जाएंगे । इससे आईटीआई डिप्लोमा और अन्य तकनीकी डिग्री रखने वाले लोगों का चयन होना आसान हो जाएगा।
तीनों सेनाओं में तकनीकी श्रेणी में अग्नि पथ योजना के तहत होने वाली अग्निवीरों की भर्ती में बोनस अंक मिलेंगे। यह अंक अभ्यर्थी की योग्यता के हिसाब से 20 से 50 अंक तक दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर ने इस संबंध में सभी आईटीआई कॉलेजों को पत्र जारी किया है।
राजस्थान सबसे ज्यादा जवान सेना की भर्ती में देता है। ऐसे में यहां पर इस बात को लेकर बहुत ही खुशी का माहौल है। इस बारे में संबंधित कॉलेज बड़े विस्तार से अभ्यर्थियों को अब जानकारी दे रहे हैं।
क्या है अग्निवीर योजना?
रक्षा मंत्रालय ने सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। सेना को युवा रखने के लिए अब चार साल के लिए ही किसी का चयन किया जाएगा। इसमें 25 प्रतिशत का परमानेंट और बाकी लोगों को सेवानिवृत कर दिया जाएगा। इन्हें पहले साल 30, दूसरे साल 33, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह को वेतन दिया जाएगा। इश्योरेंस सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। इन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिलेगी। सेवानिवृत के समय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिससे देश के सुरक्षा बलों सहित अन्य नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। इसके साथ एक मुश्त 12 लाख रुपए की राशि सेवानिवृत के समय दी जाएगी।
Published on:
02 Apr 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
