12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : आई ‘मां’ से आगे निकला AI, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कमाल से बच्चे और मां-बाप खुश

Artificial Intelligence Wonder : कमाल है अब आई (मां) से आगे निकला एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)। घरों में बच्चों की पढ़ाई में एआइ बड़ा मददगार साबित हो रहा है। जानें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
AI surpasses Aai mother Rajasthan children and Parents both are happy with Artificial Intelligence wonders

फाइल फोटो पत्रिका

Artificial Intelligence Wonder : एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बच्चों की शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आई (मां) से आगे एआइ निकल गया है। अधिकतर स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था एआइ आधारित हो गई है। फिलहाल गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में स्कूलों के अलावा घरों में बच्चों की पढ़ाई में एआइ का सहारा लिया जा रहा है। बच्चे और अभिभावक दोनों ही एआइ टूल्स की मदद से पढ़ाई और होमवर्क को आसान और प्रभावी बना रहे हैं। अभिभावक एआइ के जरिये बच्चों का आकलन भी कर रहे हैं।

गणित की समस्याएं चुटकियों में सुलझा रहा चैटबॉट्स

करीब डेढ़ महीने की छुट्टियों के दौरान बच्चे शिक्षा से दूर हो जाते हैं। ऐसे में वे वर्चुअल कक्षाओं के जरिये बच्चों को स्कूल का माहौल दे रहे हैं। चैटबॉट्स और टूल्स जैसे कई ऐसे एआइ आधारित प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जो विषयों के अनुसार बच्चों को पढ़ाई कराते हैं। अभिभावक इन प्लेटफॉर्स का उपयोग कर बच्चों के लिए व्यावहारिक और सरल तरीके से विषयों को समझाने में मदद कर रहे हैं। बच्चों को गणित की समस्याएं सुलझाने के लिए चैटबॉट्स का उपयोग किया जा रहा है।

विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में भी एआइ टूल्स का उपयोग किया जा रहा है। ये टूल्स बच्चों की सीखने की गति को पहचान उसी अनुसार सामग्री उपलब्ध कराते हैं, जिससे बच्चे बिना दबाव के क्षमता के अनुसार सीख सकते हैं। इससे पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं।

होमवर्क में मददगार हो रहा है एआइ

गर्मी की छुट्टियों में दिए होमवर्क में अक्सर बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एआइ टूल्स उनके लिए मददगार साबित होते हैं। बच्चों को अपने प्रश्नों के त्वरित और सही उत्तर मिलते हैं, जिससे वे अपने होमवर्क को आसानी से पूरा कर पाते हैं। बच्चे एक प्रश्न टाइप करते हैं या बोलकर पूछते हैं और एआइ तुरंत उस प्रश्न का सरल उत्तर या समाधान देता है। कई एआइ प्लेटफॉर्स बच्चों को विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी, वीडियो लेक्चर, क्विज और इंटरएक्टिव गेस भी प्रदान करते हैं, जिससे पढ़ाई आसान बल्कि मनोरंजक भी बन जाती है।

यह भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, ड्यूटी को लेकर अब राजस्थान के शिक्षकों पर होगी सख्ती

ज्ञान के साथ बढ़ता है आत्मविश्वास - प्रिंसिपल

गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए आराम-मनोरंजन का समय होती हैं। यह शिक्षा के लिए भी अहम अवसर है। एआइ तकनीक से अभिभावक बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं और होमवर्क के साथ-साथ उनकी शैक्षिक रुचि को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इससे न केवल बच्चों का ज्ञान बढ़ता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।
हेमलता शर्मा, प्रिंसिपल, निजी स्कूल

यह भी पढ़ें :राजस्थान यूनिवर्सिटी का कमाल, परीक्षा में प्रश्न पत्र संग आ गए उत्तर, छात्र चौंके