
जयपुर। नागौर जिले में आज अचानक वायुसेना के हेलीकॉफ्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई। जिले के जसनगर क्षेत्र में अचानक हेलीकॉफ्टर उतरने से ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
बुधवार को तकनीकी कारणों की वजह से नागौर जिले के जसनगर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
जोधपुर से जयपुर भारतीय वायुसेना का विमान जा रहा था। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से एहतियातन इमरजेंसी में खेत में लैंडिंग करवाई गई।
मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि तकनीकी समस्या के बाद जोधपुर से दूसरे हेलीकॉप्टर में पाट्र्स आ रहे हैं। इसके बाद इस हेलीकॉफ्टर को दुरुस्त किया जाएगा। अचानक से इंडियन एयरफोर्स जेडडी 4150 हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स रुद्र हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कौतूहल बनी हुई है। मौके पर जसनगर चौकी इंचार्ज भोपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।
Published on:
06 Nov 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
