जयपुर

Jaipur International Airport : सुगम होगा हवाईसफर, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा, नवरात्र से नई सौगात

देश के 11वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातर हवाई यात्रीभार में वृद्धि हो रही है।

2 min read
Jaipur International Airport

Jaipur International Airport : देश के 11वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातर हवाई यात्रीभार में वृद्धि हो रही है। 26 मार्च से शुरू होने वाले समर शेडयूल में छह नए शहरों का भी सीधा जुड़ाव जयपुर से हो सकेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक डीजीसीए को शेडयूल भेजने के बाद अप्रवूल मिल चुकी है। अब एयरलाइन कंपनियां अपने हिसाब से उडानों के शेडयूल को तय कर रही है। इसके साथ ही एक नई इंटरनेशनल उड़ान भी शुरू होगी। इस बीच इंटरस्टेट कनेक्टिविटी में जयपुर से इंडिगो—स्पाइसजेट एयरलाइन की जैसलमेर, उदयपुर के लिए एक—एक नई उड़ान शुरू होगी। हालांकि इसका संचालन सप्ताह में तीन बार किया जाएगा।

कुआलालंपुर के लिए भी नई उड़ान

अगले सप्ताह तक पूरा ब्योरा भी समयानुसार साझा किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद प्रदेश के एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से नए वित्तीय वर्ष से कई विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे। तय समर शेडयूल में जयपुर से बरेली, पंत नगर, नागपुर, पटना, बेलगाम, रांची एयरपोर्ट के साथ ही कुआलालंपुर के लिए भी नई उड़ान शुरू होगी। एयरलाइन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इन उड़ानों के संचालन के लिए एयरलाइन कंपनियों को निरंतर विमानों के संचालन के लिए भी कहा गया है।

बढ़ रहा तेजी से यात्रीभार

एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर बीते तीन महीने में तेजी से 20 फीसदी तक हवाईयात्रीभार का आंकड़ा बढ़ा है। बडे महानगरों दिल्ली, मुंबई की उड़ानों में सबसे ज्यादा हवाईयात्रभार है। वहीं नई उड़ाने शुरू होने से पहले अगले सप्ताह से टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। नवरात्र पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगी। निजीकरण के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम किए गए है। एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क तथा अन्य सुविधाए भी विकसित की गई है। वर्तमान समय में रोजाना जयपुर से 65 से अधिक उड़ानों के जरिए यात्री घरेलु—अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए यात्रा कर रहे हैं।

Published on:
18 Mar 2023 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर