
बाड़मेर। बाड़मेर के उत्तरलाई में छह साल के इंतजार में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण को लेकर अब अंतिम दौर की प्रक्रिया चल रही है। एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन समेत अन्य शिकायतों के निर्वाण के लिए सोशल इंपेक्ट सर्वे अब पूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई होने पर अब सात सदस्यीय विशेष टीम एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करेगी, यह रिपोर्ट सात दिन में बनेगी।
इसके लिए प्रशासन ने स्वीकृति दी है। इसमें अलग-अलग लोग शामिल किए गए है। इसमें विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि भी शामिल है। टीम की रिपोर्ट के बाद सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।
बाड़मेर में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा करीब 6 साल पहले की थी। उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन के पास जमीन को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के समय यूआईटी ने नि:शुल्क जमीन देकर पट्टा दिया था। लेकिन एयरपोर्ट निर्माण करने वाली एजेंसी ने तर्क दिया था कि यह जमीन कम है, एयरपोर्ट का निर्माण संभव नहीं है।
इसके बाद भाजपा सरकार के गठन पर सरकार ने 65 एकड़ जमीन देने की घोषणा की। इसके बाद उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति जारी हुई। लेकिन प्रक्रिया के अनुसार सोशल इंपेक्ट सर्वे होना था, जो अब पूर्ण हो गया है। इसकी रिपोर्ट सात दिवस में सरकार के पास जाएगी।
बाड़मेर में एयरपोर्ट सुविधा प्रारंभ होने पर तेल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों ने वादा किया था कि 30 फीसदी तक यात्री भार देंगी। इसके बावजूद यह मामला अटका रहा। अब निर्माण जल्द होता है तो बाहरी कंपनियां, सेना, बीएसएफ, एयरफोर्स समेत व्यवसायिक लोगों को फायदा मिलेगा और आने-जाने में सहुलियत मिलेगी।
साल 2019 में घोषणा करने के बाद में उड़े देश का आम नागरिक योजना में बाड़मेर शामिल किया गया। पांच साल तक 7.1 बीघा जमीन उत्तरलाई के पास आवंटित होने और यहीं पर कार्य शुरू होने को लेकर सपने दिखाए गए। पांच साल तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। केन्द्र में भाजपा और राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से मामला अटकने की बात सामने लाई गई। इसके बाद सरकार बदलने के बाद में 65 एकड़ जमीन की घोषणा होने के बाद सर्वे भी अब पूरा हो गया है।
सोशल इंपेक्ट सर्वे अब पूर्ण हो चुका है। जनसुनवाई हो गई। अब एक विशेषज्ञों की एनालिसिस रिपोर्ट बनेगी, इस रिपोर्ट के बाद सरकार निर्णय लेगी। उमीद है कि जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा, इसके बाद जमीन अवाप्त की जाएगी। सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
-वीरमाराम, उपखंड अधिकारी, बाड़मेर
यह भी पढ़ें
Updated on:
20 Feb 2025 07:56 am
Published on:
20 Feb 2025 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
