1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार के ‘युवा समर्पित’ बजट से पहले बेरोज़गारों पर पुलिस लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

- राजस्थान में बेरोज़गारों पर फिर पुलिस लाठीचार्ज, अजमेर में बरोज़गारों पर पिल पड़ी पुलिस- दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, विभिन्न मांगों को उठाने अजमेर एकजुट हुए थे बेरोज़गार, आरपीएससी मुख्यालय के बाहर युवाओं पर लाठीचार्ज, दो दिन बाद ही आना है 'युवा समर्थित' बजट  

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer Police Lathi Charge on Rajasthan Unemployed youth ahead Budget

अजमेर/ जयपुर।

राजस्थान में दो दिन बाद पेश होने जा रहे राज्य बजट से पहले बेरोज़गारों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ है। अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे बेरोज़गारों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज किया। इस दौरान युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। वहीं प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बेरोज़गारों के नेता उपेन यादव को हिरासत में लिया गया।

दरअसल, राजस्थान एकीकृत बेरोज़गार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में बेरोज़गार युवा तय कार्यक्रम के चलते आरपीएससी मुख्यालय के बाहर इकट्ठे हुए। बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज कर दिया।

जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज होते ही युवाओं के बीच हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर दौड़ने लगे। इस बीच पुलिस ने युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि बेरोज़गार युवाओं पर एक बार फिर तब पुलिस लाठीचार्ज हुआ है, जब दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य का बजट पेश करने वाले हैं। मुख्यमंत्री इस बार के बजट को कई दफा युवाओं पर फोकस होना बता चुके हैं। बजट से पहले बेरोज़गारों पर लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ने की संभावना है।

-''स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी महीने में जल्द जारी करवाने को लेकर 11 जनवरी को RPSC सचिव से बात की थी और शिक्षा मंत्री से भी जल्द परिणाम के लिए सचिव को फोन करवाया था। लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।' - उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत संघ