23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq or Ashraf की हत्या का बदला लेने की तैयारी कर रहा ये आतंकी संगठन, सात पेज का पत्र वायरल.. राजस्थान के इस शहर को भर भर कर धमकी, लिखा कि…

हांलाकि इस मामले में आज सवेरे तक राजस्थान पुलिस के किसी अफसर का बयान सामने नहीं आया । पत्र को उर्दू भाषा में लिखा गया है।

2 min read
Google source verification
atiq_1.png

atiq

जयपुर
अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले मंे हर रोज नए नए पंेंच सामने आ रहे हैं। इसी मामले में अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है और खुलासा ऐसा है कि यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी दहशत फैलाने की कोशिश है। दरअसल अतीक अहमद की हत्या के बाद अब अतीक का अलकायदा कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार देर रात से अलकायदा का एक पत्र वायरल हो रहा है। सात पेज के इस पत्र मंे धर्म से जुड़ी कई बातें लिखी होने के साथ ही यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों का भी जिक्र है। हांलाकि इस मामले में आज सवेरे तक राजस्थान पुलिस के किसी अफसर का बयान सामने नहीं आया । पत्र में सबक सिखाने का जिक्र किया गया है। पत्र को उर्दू भाषा में लिखा गया है।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे सात पेज के इस पत्र में अलकायदा और अतीक के कनेक्शन का जिक्र किया गया है। इस धमकी भरे पत्र में राजस्थान के लिए कुछ लाइनें लिखी गई है। उनमें लिखा गया है कि राजस्थान में धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर भगवा झंडे फहराए गए....। पत्र के चौथे पेज पर इसका जिक्र किया गया है और साथ ही बिहार के बारे में लिखा गया कि धार्मिक नारों के बीच में समुदाय विशेष का धार्मिक साहित्य नष्ट किया गया, यह सही नहीं रहा। इस पत्र में फिलिस्तीन, इजराइल और कश्मीर तक का जिक्र किया गया है। पत्र में अमेरिका के वाइट हाउस से लेकर दिल्ली स्थित पीएम आवास तक का जिक्र है। पत्र में लिखा गया है कि जहां भी समाज विशेष के लोग मौजूद हैं वे ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे समाज को नुकसान हो। शरीयत लागू करने का जिक्र किया गया है।

उधर इस पत्र के बारे में राजस्थान में तो किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है लेकिन आज ईद, परशुराम जन्मोत्व, आखा तीज एक साथ होने के कारण राजस्थान के अधिकतर शहरों में सुरक्षा का बंदोबस्त पहले ही पुख्ता है। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, दौसा, समेत लगभग सभी शहरों मंे जिलों के जाप्ते का सत्तर से अस्सी फीसदी सड़कों पर तैनात है। आज शाम तक शहरों में ही तैनात रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है पिछले दो से तीन सालों के दौरान उदयपुर, भरतपुर, करौली, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य कुछ शहरों में धार्मिक झगड़े हो चुके हैं।