
CM Ashok Gehlot
जयपुर। जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा बारां के शाहबाद में स्टेडियम व खेल छात्रावास बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22.68 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भरतपुर का निर्माण कार्य 7 करोड़ की लागत राशि से आरएसआरडीसी की ओर से किया जाएगा। साथ ही, जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य 8.68 करोड़ की लागत राशि से होगा। शाहबाद के स्टेडियम तथा खेल छात्रावास का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत राशि से आरएसआरडीसी करेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं की अनुपालना में उक्त स्वीकृतियां दी हैं। राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां, पदक विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। अब शहरी तथा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
04 May 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
