
ALTBalaji Web Series : 'बैंग बैंग—साउंड ऑफ क्राइम' में नजर आएंगे शयन सिद्दीकी
जयपुर।
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से युवाओं के दिलों में राज करने वाले शयन सिद्दीकी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिनय करते नजर आएंगे। एएलटी बालाजी पर वेबसीरिज 'बैंग बैंग-साउंड ऑफ क्राइम' का हिस्सा बनेंगे। फिटनेस इन्फ्लुएंसर सिद्दीकी सोशल मीडिया स्टार हैं। इन्होंने फैशन मॉडलिंग, फिटनेस फोटो, ब्लॉगिंग सहित कई अन्य तरह से लोकप्रियता हासिल की है।
सिद्दीकी ने बताया कि एएलटी बालाजी की वेबसीरिज में एक भूमिका निभाने वाले है। इसमें फैसू और रूही सिंह भी है। इस वेबसीरिज का टीजर रिलीज हो गया है। यह एक अपराध और एक्शन आधारित थ्रिलर है। यह पंच और पंचलाइन से भरपूर है।
अभिषेक कपूर की निर्देशित 'बैंग बैंग- द साउंड ऑफ क्राइम' वेबसीरिज राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में जल्द शूटिंग शुरू होगी। इसको लेकर सिद्दीकी काफी तैयारी कर रहे है। इससे पहले उन्हें डीजे ब्रावो के म्यूजिक वीडियो 'द चमिया सॉन्ग' और बादशाह के 'लेट इट गो' में देखा गया है।
Published on:
23 Sept 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
