25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा नाम याद रख लेना डीएसपी, आठ महीने बाद समझ आएगा कौन हूं मैं, राजस्थान में बीजेपी सांसद का दबंग अंदाज वायरल

उसके बाद समझ आ जाएगा कि कौन हूं मैं.... बेवजह लोगों को परेशान कर रहो , शर्म नहीं आती क्या तुम लोगों को......। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
mp_balak_nath_photo_2023-01-09_11-01-17.jpg

जयपुर
राजस्थान के अलवर से सांसद महंत बाबा बालकनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद डीएसपी समेत अन्य कुछ पुलिस अफसरों को धमकाते दिख रहे हैं। यह वीडियो रविवार को उस समय का है जब पुलिस अफसरों ने अलवर के बहरोड में हुई गैंगवार में पूछताछ के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बुलाया था। इसकी सूचना जब सांसद तक पहुंची तो वे थाने आ गए और बवाल कर दिया। बाद में जैसे तैसे वो शांत हुए और पुलिस ने उनको उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए रवाना किया। मामला अलवर के बहरोड में हुई गैंगवार से जुड़ा हुआ है।

दरअसल अलवर के बहरोड में पिछले सप्ताह बड़ा कांड हुआ। बहरोड में अस्पताल में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर हमला हो गया। वह पुलिस की सुरक्षा में था फिर भी उस पर गोलियां बरसाई गई। वह तो बच गया लेकिन दो महिलाओं के गोली लगी जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले में हरियाणा की एक गैंग का नाम सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए बहरोड की पुलिस ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को बुलाया था। उनको बुलाए जाने पर भाजपा सांसद बिगड़ गए और रविवार को डीसपी कार्यालय को घेर लिया। उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में थे। समर्थकों को छोड़ने की बात जब सांसद ने कही तो डीसपी आनंद राव ने इतना ही कहा कि उनको पूछताछ के लिए लाए हैं, छोड़ देंगे।

लेकिन मामला यहां खराब हो गया। इतना बवाल हुआ कि सांसद ने एसएचओ, डीएसपी और एक अन्य अफसर को धमका दिया। कहा कि आठ महीने के बाद बीजेपी आ रही है। उसके बाद समझ आ जाएगा कि कौन हूं मैं.... बेवजह लोगों को परेशान कर रहो , शर्म नहीं आती क्या तुम लोगों को......। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।